गुरदासपुर, 25 अक्तूबर। जिले में कोरोना के आज मात्र दस केस ही सामने आए हैं। वहीं आज भी कोरोना से मौत होने का कोई भी मामला सामने नहीं आया है। इस बात से अंदाजा लगाया जा सकता है कि जिले में कोरोना संक्रमण अब दम तोड़ता जा रहा है। पहले यहां कोरोना के केस रोज सौ के पार हो गए थे। वहीं अब पांच से दस केस ही सामने आ रहे हैं। जबकि मौतों पर भी अंकुश लगा है।
सिविल सर्जन डा. वरिंदर जगत ने बताया कि जिले में रविवार को कोरोना के दस केस सामने आए हैं। उन्होंने बताया कि 19 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं। वहीं जिले में अब 104 केस कोरोना के एक्टिव रह गए हैं। उन्होंने बताया कि जिले में अब तक 157394 लोगों के कोरोना सैंपल लिए जा चुके हैं। जिसमें से 150184 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। वहीं कोरोना के 6912 केस पाजिटिव पाए गए। जबकि 196 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है। वहीं 6447 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं। उन्होंने कहा कि भले ही कोरोना कमजोर हो गया है। लेकिन फिर भी हम लोगों को नियमों का पालन करते रहना चाहिए।