रेलवे ट्रेक की बजाए रेलवे प्लेटफार्म पर लगाया जाएगा धरना, मालगाड़ियों को गुजरने की अनुमति मिली
गुरदासपुर, 21 अक्तूबर (मनन सैनी) । तीन कृषि कानून को रद्द करने की मांग को लेकर किसान संगठनों की ओर से रेलवे ट्रैक पर दिए जा रहने धरने में बुधवार को टेक्निकल सर्विसिज यूनियन का एक जत्था जोन प्रधान मेजर सिंह व रमेश चंद्र सचिव, बार एसोसिएशन गुरदासपुर का जत्था रणजीत सिंह गोराया व सुखविंदर सिंह प्रधान, मुस्तफाबाद जट्टां से महिलाओं का जत्था लखविंदर कौर व मुखविंदर कौर, मजदूरों का जत्था कर्म सिंह व अमरक्रांति के नेतृत्व में पहुंचा। धरना के नेतृत्व जसबीर सिंह, सुखदेव सिंह, मक्खन सिंह कोहाड़, तरलोक सिंह, कंवलजीत सिंह, करनैल सिंह, गुरदीप सिंह कर रहे थे।
किसान नेताओं ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बाबर, औरंगजेब, जनरल डायर व अन्य अंग्रेजो की नीतियों पर चल रहा है और किसानों के खिलाफ तानाशाही अपना रहा है। लेकिन किसान मोदी सरकार की चाल को किसी भी सूरत में कामयाब नहीं होने देंगे। धरने के बाद किसान संगठनों ने फैसला किया कि अब धरना रेलवे ट्रैक की बजाए रेलवे प्लेटफार्म पर लगाया जाएगा। उन्होंने कहा कि रेलवे ट्रैको पर सिर्फ माल गाडिय़ो को गुजरने की अनुमति दी जाएगी। इस मौके पर रघबीर सिंह, अजीत सिंह, गुलजार सिंह, कश्मीर सिंह, सतबीर सिंह सुलतानी, रमेश चंद्र, मेजर सिंह आदि उपस्थित थे।