Close

Recent Posts

ਹੋਰ ਗੁਰਦਾਸਪੁਰ

करतार सिंह पाहड़ा चेरीटेबल ट्रस्ट ने शुरु करवाया सात दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट

करतार सिंह पाहड़ा चेरीटेबल ट्रस्ट ने शुरु करवाया सात दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट
  • PublishedOctober 18, 2020

विजेता रहने वाली टीम को एक लाख और उप विजेता टीम को 51 हजार रुपए की ईनाम दिया जाएगा-पाहड़ा

गुरदासपुर, 18 अक्तूबर।करतार सिंह पाहड़ा चेरीटेबल ट्रस्ट की ओर से सरकारी कालेज की ग्राउंड में करवाए जा रहे सात दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट शुरु हो चुका है। जिसका पहले दिन मिल्क प्लांट गुरदासपुर के चेयरमैन एडवोकेट बलजीत सिंह पाहड़ा ने रीबन काटकर उद्घाटन किया। पहले दिन होशियारपुर व गुरदासपुर की टीम के मध्य मैच खेला गया।

चेयरमैन एडवोकेट बलजीत सिंह पाहड़ा ने बताया कि टूर्नामेंट में विजेता रहने वाली टीम को एक लाख रुपए ईनाम के रुप में दिया जाएगा। जबकि रनरअप रहने वाली टीम को 51 हजार रुपए दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि नौजवानों को खेलों से जोडऩे और खिलाडिय़ों का उत्साह बढ़ाने के लिए यह टूर्नामेंट करवाया गया है। उन्होंने कहा कि खेल ही शरीर को तंदरुस्त रखती है और मानसिक तनाव दूर होता है। उन्होंने कहा कि ट्रस्ट की ओर से समय समय पर जरुरतमंद लोगों की मदद भी की जाती है। उन्होने नौजवानों से अपील करते हुए कहा कि वह नशे जैसी बुराई को हमेशा के लिए त्याग कर खेलों की अपना ध्यान केंद्रित करें। उन्होंने कहा कि टूर्नामेंट का सारा प्रबंध का खर्चा ट्रस्ट की ओर से किया जाएगा। इस मौके पर अमरजीत सिंह जेई, नकुल महाजन, वरिंदर कुमार बिंदू, मिलाप, मलकीयत सिंह, हरमन, दीपक सैनी, बब्बलू, अम्मू, साहिल शर्मा, संदीप कुमार, अमनीश, कमलजीत, रोहित आदि उपस्थित थे।

Written By
The Punjab Wire