Close

Recent Posts

ਹੋਰ ਗੁਰਦਾਸਪੁਰ

आधिकारिक मांगों को लागू न करने के विरोध में सेहत मुलाजिम संघर्ष कमरेटी ने दिया धरना

आधिकारिक मांगों को  लागू न करने के विरोध में सेहत मुलाजिम संघर्ष कमरेटी ने दिया धरना
  • PublishedOctober 13, 2020

गुरदासपुर, 13 अक्तूबर। अधिकारिक मांगों को लागू न किए जाने के विरोध में मंगलवार को सेहत मुलाजिम संघर्ष कमेटी गुरदासपुर ने यूनियन नेता रजविंदर कौर, सतविंदर कौर व रणजीत के नेतृत्व में सिविल सर्जन कार्यालय के समक्ष धरना देकर सरकार के खिलाफ रोष प्रदर्शन किया। 

उन्होंने कहा कि तीन मुख्य मांगों जिसमें विभाग में रिक्त पड़े पदो पर सभी वर्करों को स्थायी करने और बाद में नई भर्ती की प्रक्रिया शुरु करने, नवनियुक्त मल्टीपर्पज हेल्थ वर्कर मेल का प्रबोशन पीरियड से घटाकर दो साल करने और समूह मल्टीपर्पज हेल्थ वर्कर केडर को कोविड-19 के दौरान सेवाओं के बदले स्पेशल एक्रीमेंट देने  सरकार के ध्यान में लेकर आ रहे है। लेकिन हर बार सरकार उनकी मांगों को अनदेखा करती आ रही है। उन्होंने मांग की कि अधिकारिक मांगों का तुरंत निवारण किया जाए। यदि ऐसा न हुआ तो तेज संघर्ष शुरु किया जाएगा। उन्होंने बताया कि 24 अक्तूबर को कैबिनेट मंत्री पंजाब तृप्त राजिंदर ंिसह बाजवा की रिहायश का घेराव किया जाएगा। इस मौके पर मल्टीपर्पज हेल्थ वर्कर के जिला प्रधान अमरजीत ंिसह सोहल भी मौजूद थे।

Written By
The Punjab Wire