ਕ੍ਰਾਇਮ ਗੁਰਦਾਸਪੁਰ

धारीवाल में उधार लिए हुए पैसे न देकर 31 लाख की ठगी मारने का आरोप, पुलिस ने किया मामला दर्ज

धारीवाल में उधार लिए हुए पैसे न देकर 31 लाख की ठगी मारने का आरोप, पुलिस ने किया मामला दर्ज
  • PublishedOctober 13, 2020

गुरदासपुर, 13 अक्तूबर ।  उधार लिए हुए पैसे वापिस न कर 31 लाख रुपए वापिस न देकर ठगी मारने वाले एक नौजवान के खिलाफ थाना धारीवाल की पुलिस ने मामला दर्ज किया है।

इस संबंधी गौरव अग्रवाल पुत्र सुरिंदरपाल अग्रवाल निवासी धारीवाल ने एसएसपी को लिखित शिकायत पत्र भेजकर इंसाफ की मांग करते हुए बताया कि रघु वर्मा पुत्र वरिंदर कुमार निवासी मोहल्ला गोपाल नगर धारीवाल ने परिवारिक संबंध अच्छे होने के चलते उससे निजी काम के लिए 31 लाख रुपए उधार लिए थे। लिए हुए पैसों के बदले रघु वर्मा ने जानबूझ कर यूको बैंक धारीवाल का खाता, जो कि साल 2015 से बंद है, उस खाते के 31 लाख रुपए के चेक दे दिए। इसी तरह रघु वर्मा ने उसे धोखे में रखकर 31 लाख रुपए उधार लेकर वापिस न करके उसके साथ ठगी की है।

थाना प्रभारी मनजीत सिंह ने बताया कि उच्च पुलिस अधिकारियों द्वारा की गई छानबीन के बाद थाना धारीवाल की पुलिस ने गौरव अग्रवाल के ब्यानों के आधार पर आरोपित के खिलाफ मामला दर्ज कर अगी कार्रवाई शुरु कर दी गई है।

Written By
The Punjab Wire