गुरदासपुर। दीनानगर में मनी ट्रांसफर करने वाले ऐजेंट की दुकान में लूट की घटना को अंजाम देने के लिए आए तीन लूटेरों के खिलाफ थाना दीनानगर की पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। जिसमें से एक लूटेरे को काबूकर लिया गया है, जबकि दो लूटेरे मौके से फरार हो गए।
पुलिस को दी शिकायत में जगजीत सिंह पुत्र एचल सिंह निवासी दरसोपुर थाना तारागढ़ ने बताया कि वह करीब छह वर्षों से शिव मार्केट दीनानगर में शिव सिक्योरिटी के नाम पर मनी ट्रांसफर की दुकान चला रहा है। दुकान पर मोनिका जग्गी नामक लड़की को कंप्यूटर पर काम करने के लिए रखा हुआ है। उसने बताया कि शुक्रवार दोपहर पौने दो बजे मोटरसाइकिल पर तीन लूटेरे उनकी दुकान पर आए। दुकान के अंदर घुसते ही आरोपी ऋषि सैनी पुत्र प्रेम सैनी निवासी उदीपुर ने रिवाल्वर निकाल कर उस पर तान दी। जबकि उसके साथ दो और भी लूटेरे थे। जो कि उसे बोलने लगे कि जो कुछ भी है, उसे निकाल कर बाहर रख दें। जब उसने इसका विरोध किया तो लूटेरों ने दातर से हमला करके उसे और उसकी दुकान पर काम करती लड़की को घायल कर दिया। शौर मचाने पर लूटेरे मौके पर भाग गए। लेकिन इस दौरान लोगों ने लूटेरे ऋषि सैनी को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया। उधर मामले संबंधी जानकारी देते हुए एसआई दलजीत सिंह ने बताया कि पकड़े गए लूटेरे ऋषि सैनी से जब पूछताछ की गई तो उसने बताया कि उसके साथ उसके गांव के रहने वाले उसके साथी विशाल कुमार उर्फ बब्बल पुत्र केवल कृष्ण एवं पारथ पुत्र विकास सैनी निवासी भी थे। जो कि मौके से फरार हो गए।