PUNJAB FLOODS ਗੁਰਦਾਸਪੁਰ

तीन अन्य कोरोना पाॅजिटिव की मौत,कुल 159 संक्रमितों की हो चुकी है मौत

तीन अन्य कोरोना पाॅजिटिव की मौत,कुल 159 संक्रमितों की हो चुकी है मौत
  • PublishedOctober 4, 2020

गुरदासपुर, 4 अक्तूबर ।रविवार को जिले में तीन और लोगों की कोरोना से मौत हो गई। जबकि 109 नए केस सामने आए है। हालांकि 133 लोग ठीक हुए है। संक्रिमतों का कुल आंकड़ा 6184 हो गया है।
सिविल सर्जन डा. वरिंदरपाल जगत ने बताया कि मरने वालों का आंकड़ा लगातार बढ़ता ही जा रहा है। जबकि केस भी थमने का नाम नहीं ले रहे है। उन्होंने बताया कि अब तक जिले में 159 लोग कोरोना से अपनी जान गंवा चुके है। आज 133 लोगों ने कोरोना को मात दी है। उन्होंने बताया कि अब तक जिले में 122895 लोगों की सैंपलिंग की जा चुकी है। जिनमें से 116281 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। उन्होंने बताया कि जिले में रोजाना ही तीन से चार लोगों की मौत हो रही है। मगर इसके बावजूद भी लोग सरकार व सेहत विभाग के आदेशों की उल्लंघना करने में लगे हुए है। उन्होने मास्क पहनने, शरीरिक दूरी बनाने, भीड़भाड़ वाले स्थानों पर न जाने, बच्चों व बजुर्गों को बाहर न निकलने, सेनिटाइजर से हाथ साफ करने की अपील की।

Written By
The Punjab Wire