Close

Recent Posts

ਹੋਰ ਗੁਰਦਾਸਪੁਰ

रावी दरिया से नाजायज खनन कर रेट चोरी करने के मामले में दो गिरफ्तार, मामला दर्ज

रावी दरिया से नाजायज खनन कर रेट चोरी करने के मामले में दो गिरफ्तार, मामला दर्ज
  • PublishedOctober 3, 2020

गुरदासपुर, 3 अक्तूबर (मनन सैनी)। रावी दरिया से नाजायज तौर पर माईनिंग का सिलसिला लगातार जारी है। प्रशासन एवं पुलिस की सख्ती के बावजूद नाजायज चोरी का सिलसिला थमने का नाम नही ले रहा। जिसका मुख्य कारण अवैध खनन करने वालों के सिर पर उनके आका का हाथ होना बताया जाता रहा है ।इसी कड़ी के तहत शुक्रवार को थाना बहरामपुर की पुलिस ने ऐसे ही रावी दरिया में  नायाजय तौर पर माईनिंग कर रेत चोरी कर ले जाने वालों दो लोगो को गिरफ्तार कर उन पर मामला दर्ज किया है।

इस संबंधी एएसआई सरवन सिंह ने बताया कि उन्हे गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस पार्टी समेत कस्बा बहरामपुर में नाकाबंदी की हुई थी। कुछ समय के बाद ही दो ट्रेक्टर-ट्रालियां रेत से लोड होकर गांव नीवां धकाला साइड से आ रही थी। जिन्हें काबू करके पूछताछ की गई तो आरोपियों ने बताया कि वह रावी दरिया में अवैध माइनिंग करके रेत चोरी करके लेकर आ रहे थे। पकडे गए आरोपियों की पहचान हरपाल सिंह पुत्र सुखविंदर विासी मगरमूदियां व कश्मीर चंद पुत्र बाऊ राम निवासी हकीमपुर के रुप में हुई। जिसे काबू करके मामला दर्ज कर चोरी एवं माइनिंग एंड मिनर्ल डिवैल्पेमेंट एंड रैगूलेशन एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।   

Written By
The Punjab Wire