CORONA ਗੁਰਦਾਸਪੁਰ

जिले में पांच अन्य संक्रमितों की मौत, गंभीर बिमारियों से गस्त थे मरीज, 86 अन्य पाए गए संक्रमित

जिले में पांच अन्य संक्रमितों की मौत, गंभीर बिमारियों से गस्त थे मरीज, 86 अन्य पाए गए संक्रमित
  • PublishedOctober 2, 2020

सिवल सर्जन गुरदासपुर डाॅ वरिंदर जगत ने लोगों को मास्क पहनने एवं टैस्ट करवाने की अपील की 

गुरदासपुर, 2 अक्तूबर (मनन सैनी) जिला गुरदासपुर में कोविड़ 19 संक्रमित पांच अन्य मरीजों की मौत हो गई। मृतक गंभीर बिमारियों से ग्रस्त थे। चार की मौत अमृतसर तथा एक की मौत जालंधर में हुई। वहीं 86 अन्य मरीज कोरोना संक्रमित पाए गए है। 

मृतकों में गांव लाधुपुर (63), आलमां (42) ,रसूलपुर (55) तथा तिलक नगर गुरदासपुर के (50 ) सभी पुरुष मरीज शामिल है जबकि हरुवाल जट्टां की एक महिला (32) साल की मौत हुई । जालंधर में आलमां निवासी की मौत हुई जबकि शेष सभी की मौत अमृतसर में हुई। 

गुरदासपुर के सिवल सर्जन डॉ वरिंदर जगत ने बताया कि अभी तक कुल 6075 मरीज संक्रमित पाए गए है। जिसमें 3015 मरीज आरटी-पीसीआर के जरिए, 68 ट्रूॅनाट मशीन के जरिए तथा 2335 मरीज एंटिजन टैस्ट के जरिए संक्रमित पाए गए है। वहीं कुल 657 मरीज बाहरी जिलों में संक्रमित पाए गए। सिवल सर्जन ने बताया कि 5175 मरीज ठीक हुए है। जबकि 593 मरीजों को उनके घर पर नियमों के तहत रखा गया है। कुल 155 मरीजों की मौत हो चुकी है। 

सिवल सर्जन ने लोगो से अपील करते हुए कहा कि इस बिमारी का पता टैस्ट करवा कर ही लग सकता है। इसलिए किसी भी प्रकार से स्वस्थ्य संबंधी कोई शिकायत आने पर तुरंत सिवल अस्पतालों में संपर्क करें। उन्होने कहा कि लोगों को मास्क पहन कर रखना चाहिए क्योंकि अभी तक कोरोना वायरस से बचने का एकमात्र उपाय है। 

Written By
The Punjab Wire