Close

Recent Posts

ਗੁਰਦਾਸਪੁਰ

टायर फटने से अनियंत्रित हुए वाहन की चपेट में आने से व्यक्ति की मौत

टायर फटने से अनियंत्रित हुए वाहन की चपेट में आने से व्यक्ति की मौत
  • PublishedSeptember 27, 2020

गुरदासपुर, 27 सितंबर । एक वाहन का टायर फटने से अनियंत्रित हुए वाहन की चपेट में आने से एक मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति की मौत हो गई। मोटरसाईकल पर एक छह माह के बच्चा समेत दो अन्य और सवार थे जो घायल हो गए। जबकि मां की गोद में बैठा छह माह का बच्चा बिल्कुल सुरक्षित बच गया।
सिविल अस्पताल गुरदासपुर में दाखिल महिला मनजीत कौर ने बताया कि वह अपने पति प्रचंद मसीह, देवर वारिस मसीह व अपने छह माह के बच्चे के साथ मोटरसाइकिल पर राउलपिंडी से गजनीपुर ईटों के भट्टे पर आ रहे थे। जब वह कलानौर-कोटली सूरत मल्ली सडक़ पर अनाज मंडी के पास पहुंचे तो एक वाहन जो कि बावा दयाल धाम ध्यान से आ रहा था, का अगल टायर फट गया और वह वाहन अपना संतुलन खौकर उनके मोटरसाइकिल के साथ टकरा गया। जिससे उसके पति प्रचंद मसीह की मौत हो गई, जबकि वह व उसका देवर घायल हो गए। थाना कलानौर की पुलिस के अनुसार इस संबंधी केस दर्ज कर वाहन व मोटरसाइकिल को कब्जे में लिया गया है और मृतक का पोस्टमार्टण करवा कर शव परिजनों को सौंप दिया गया

Written By
The Punjab Wire