Close

Recent Posts

ਗੁਰਦਾਸਪੁਰ ਪੰਜਾਬ

रेलवे ट्रैक पर केंद्र सरकार के खिलाफ किसानों ने दिया धरना

रेलवे ट्रैक पर केंद्र सरकार के खिलाफ किसानों ने दिया धरना
  • PublishedSeptember 26, 2020

गुरदासपुर, 26 सितंबर। खेती बिल के विरोध में केंद्र सरकार के खिलाफ किसानों ने आज रेलवे ट्रैक पर अनिश्चितकालीन धरना शुरु किया। किसानों का कहना है कि केंद्र सरकार जब तक बिल वापिस नहीं लेती। तब तक उनका संघर्ष जारी रहेगा। किसानों के धरने का नेतृत्व किसान नेता सविंदर सिंह कर रहे थे।

किसानों ने कहा कि राष्ट्रपति को किसानों के हितों को मुख्य रखते हुए इन आर्डिनेंसों पर पुन विचार करना चाहिए। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार को अपने वादे अनुसार स्वामीनाथन की रिपोर्ट लागू करनी चाहिए। गेंहू,धान समेत सभी फसलों की खरीद मूल्य जारी करके खरीद की गारंटी दी जाए। गन्ने का बकाया 681 करोड़ रुपये राशि जारी व्याज समेत की जाए। डीजल पेट्रोल की बढ़ती कीमतों पर नकेल कसी जाए। उन्होंने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार किसान विरोधी सरकार है। किसान अपना हक लेने के लिए हर संभव प्रयास करते हुए केंद्र सरकार के खिलाफ आवाज बुलंद रखेंगे। किसान जो देश का अन्नदाता है, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उसे सडक़ों पर लाकर रख दिया है। किसानों को प्राइवेट कंपनियों के हाथों में सौंप कर किसानों से उनकी सारी पावर छीन ली गई है। इस मौके पर किसान जसबीर सिंह,हरविंदर सिंह, हरदीप सिंह,प्रेम सिंह, गुरविंदर सिंह, सुरजीत सिंह, राम मूर्ति,गुरविंदर सिंह आदि उपस्थित थे।

Written By
The Punjab Wire