गुरदासपुर, 22 सितंबर (मनन सैनी)। मंगलवार को 23 साल के लड़के सहित कुल पांच संक्रमित लोग कोरोना वायरस का शिकार हो गये। उक्त सभी हालत गंभीर होने के चलते अस्पताल में भर्ती हुए । वहीं 94 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए। जिला गुरदासपुर में मरने वालों का आंकड़ा 113 हो गया है। वहीं संक्रमितों की कुल संख्या 5180 हो गई है।
मरने वालों में गुरदासपुर, बाबोवाल, केशोपुर, भाम एवं ध्यानपुर ब्लाक के निवासी थे। कोरोना के प्रकोप ने प्रशासन को सकते में डाल रखा है। प्रशासन, स्वस्थ्य विभाग के अधिकारियों की ओर से लाख अपीलों के बावजूद लोगों की ओर से अभी तक निरंतर टैस्टों संबंधी खौफ नही निकल पाया है और वह टीमों का सहयोग नही कर रहे है।
जिले में अभी तक 2594 मरीज पीसीआर टैस्ट के जरिए, 62 ट्रूॅनाट के जरिए, 1944 मरीज एंटीजन टैस्ट के जरिए संक्रमित पाए गए है। जबकि 580 लोग अन्य जिलों में संक्रमित पाए गए । जिले में 4059 लोग ठीक हो चुके है जबकि 77 लोग विभिन्न अस्पतालों में तथा 925 लोग होम आईसोलेशन में है।