Close

Recent Posts

ਗੁਰਦਾਸਪੁਰ

देश की बहुमूल्य विरासत है शहीद लांसनायक संदीप सिंह जैसे जांबाजों की शहादत-बीडीपीओ सतीश

देश की बहुमूल्य विरासत है शहीद लांसनायक संदीप सिंह जैसे जांबाजों की शहादत-बीडीपीओ सतीश
  • PublishedSeptember 22, 2020

शौर्य चक्र विजेता के बलिदान को नम आंखों से किया गया नमन

गुरदासपुर 22 सितंबर (मनन सैनी)। जम्मू कश्मीर के तंगधार सेक्टर में पाक प्रशिक्षित आतंकियों की भारतीय सीमा में घुसपैठ को रोककर व तीन फिदायीन आतंकियों को मारकर शहादत का जाम पीने वाले सेना की 4 पैरा स्पेशल फोर्स के शौर्य चक्र विजेता लांसनायक संदीप सिंह का दूसरा श्रद्धांजलि समारोह शहीद सैनिक परिवार सुरक्षा परिषद के महासचिव कुंवर रविंदर सिंह विक्की की अध्यक्षता में गांव कोटला खुर्द में शहीद के निवास स्थान पर आयोजित किया गया।

जिसमें बीडीपीओ सतीश कुमार बतौर मुख्य मेहमान शामिल हुए। इनके अलावा शहीद की माता कुलविंदर कौर, पिता जगतार सिंह, पत्नी गुरप्रीत कौर, बेटा अभिनव, भाई मनदीप सिंह, शहीद लांसनायक अजय सलारिया के पिता कैप्टन रछपाल सिंह व बहन नीरु सलारिया, शहीद सिपाही जतिंदर कुमार के पिता राजेश कुमार, शहीद मनिंदर की पत्नी अकविंदर कौर व बेटा एकमजोत, पुलवामा हमले के शहीद कांस्टेबल मनिंदर सिंह के पिता सतपाल अत्तरी, कैबिनेट मंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा के बेटे उदयवीर सिंह, शहीद की युनिट के हवलदार जतिंदर मोहन सिंह, हवलदार दर्शन सिंह, हवलदार गुरप्रीत सिंह आदि ने विशेष मेहमान के तौर पर शामिल होकर शहीद को श्रद्धासुमन अर्पित किए। सर्वप्रथम श्री अखंड पाठ साहिब का भोग डालते हुए रागी जत्थे द्वारा वैरागमयी कीर्तन कर शहीद को नमन किया गया। उसके बाद मुख्यातिथि व अन्य मेहमानों की ओर से शहीद के चित्र समक्ष पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि समारोह का आगाज किया गया।

समारोह को संबोधित करते हुए मुख्यातिथि बीडीपीओ सतीश कुमार ने कहा कि शहीद लांसनायक संदीप सिंह जैसे जांबाजों की शहादत राष्ट्र की बहुमूल्य विरासत होती है तथा जो राष्ट्र अपने शहीदों के बलिदान को भूल जाते हैं, उनका अस्तित्व मिट जाता है। उन्होंने कहा कि आज देशवासी इस लिए सुरक्षित है क्योंकि सरहद पर तैनात शहीद संदीप सिंह जैसे वीर सैनिक दुश्मन की हर चुनौती का मुंह तोड़ जवाब देने में सक्षम हैं। इस लिए हर देशवासी का यह कर्तव्य बनता है कि इन शहीदों के परिजनों को पूरा मान-सम्मान देकर उनका मनोबल बढ़ाएं।

सीमा पर जांबाजों की शहादत आखिर कब तक-कुंवर विक्की
परिषद के महासचिव कुंवर रविंदर सिंह विक्की ने कहा कि आतंक के पोषक पाकिस्तान ने कश्मीर में जो मिनी युद्ध छेड़ रखा है, उससे जूझते हुए हमारे जवान सीमा पर आखिर कब तक शहादतें देते रहेंगे। उन्होंने कहा कि आतंक की नींव पर खड़े पाकिस्तान ने अगर आतंक को शह देना बंद न किया तो भारतीय सेना एक दिन उसका नाम विश्व के नक्शे से मिटा देगी। उन्होंने कहा कि लांसनायक संदीप सिंह एक बहुत ही बहादुर सैनिक थे, जिन्होंने उड़ी हमले के बाद भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान पर की गई सर्जिकल स्ट्राइक में हिस्सा लेकर वहां के आतंकी शिविरों को धवस्त कर अपनी वीरता का जौहर दिखाया था। इस मौके पर मुख्यातिथि द्वारा शहीद के परिजनों सहित 10 अन्य शहीद परिवारों को स्मृति चिन्ह व दोशाले भेंटकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर शहीद लांसनायक संदीप सिंह यूथ क्लब के प्रधान मनदीप सिंह, गुरदीप सिंह, हरमन सिंह, सुखदेव सिंह, हीरा सिंह, पूर्व सरपंच निशान सिंह व गुरदयाल सिंह, कश्मीर सिंह, हंसा सिंह, नानक चंद, मनदीप सिंह, सुखविंदर सिंह आदि उपस्थित थे।

Written By
The Punjab Wire