CORONA ਗੁਰਦਾਸਪੁਰ

संक्रमित मरीजों की संख्या से कुछ सीख लें लोग, अपना टैस्ट करवाए -सिवल सर्जन, जिले में दो अन्य मरीजों की मौत, 128 लोग संक्रमित

संक्रमित मरीजों की संख्या से कुछ सीख लें लोग, अपना टैस्ट करवाए -सिवल सर्जन, जिले में दो अन्य मरीजों की मौत, 128 लोग संक्रमित
  • PublishedSeptember 18, 2020

कोरोना के केस बढ़ने एवं मृतकों की संख्या बढ़ने से स्वस्थ्य विभाग चिंतित, लोग नही समझ रहे नैतिक जिम्मेदारी सिवल सर्जन किशन चंद

गुरदासपुर, 18 सितंबर (मनन सैनी)। जिले में एक सरकारी बैंक मुलाजिम सहित 128 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए है। जबकि आज दो और लोगों की कोरोना के कारण मौत हो गई। हालांकि 382 लोगों ने कोरोना को मात दी है। अभी तक जिले में कुल 4752 मरीज सामने आए है जिसमें से 3385 ठीक हुए है, जबकि 104 मरीजों की मौत हो चुकी है। जिले में अभी तक कुल 1263 मरीज एक्टिव है

इस संबंधी जानकारी देते हुए सिविल सर्जन डॉक्टर किशन चंद ने बताया कि जिले में शुक्रवार को 128 लोगों के कारण संक्रमित पाए जाने के साथ ही 2 लोगों की मौत हो गई है। मरने वालों में दो महिलाएं थी, जिसमें किला टेक सिंह बटाला की एक 55 वर्षीय महिला एवं बलरामपुर (गुरदासपुर) की 62 वर्षीय महिला थी।

संक्रमित मरीजों की बढ़ती संख्या के कारण लोगों को कुछ सीख लेना चाहिए। नियमों की पालना ना करके लोग कोरोना संक्रमण के खतरे को और बढ़ा रहे हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना से मरने और केस बढऩे से सेहत विभाग चिंतित है। लेकिन लोग अपनी नैतिक जिम्मेदारी को नहीं समझ रहे और आए दिन गाइडलाइनों की उल्लंघना कर रहे है। जिससे वह अपने और परिवार के जीवन को संकट में डाल रहे है।

Written By
The Punjab Wire