CORONA ਗੁਰਦਾਸਪੁਰ

चिन्मय मिशन की ओर से 149 वां मासिक राशन वितरण समारोह आयोजित, 70 महिलाओं को राशन सामग्री वितरित

चिन्मय मिशन की ओर से 149 वां मासिक राशन वितरण समारोह आयोजित, 70 महिलाओं को राशन सामग्री वितरित
  • PublishedSeptember 16, 2020

गुरदासपुर। चिन्मय मिशन गुरदासपुर की ओर से 149वां मासिक विधवा/निराश्रित महिला राशन-वितरण समारोह का आयोजन किया गया। मंगलवार व बुधवार को करवाए गए समारोह के दौरान पांच-पांच के ग्रुप में अलग अलग समय पर बुलाकर एक हजार प्रति महिला के हिसाब से 70 महिलाओं को राशन सामग्री वितरित की गई। इस दौरान सरकार व सेहत विभाग की गाइडलाइन की पूरी तरह से पालना की गई। इस दौरान डा. जुगल किशोर ने प्रत्येक महिला को बुखार चेकअप करके स्वस्थ्य चेकअप भी किया।

समारोह में पहले दिन केशव बहल, बाला बहल व एनएस सोई और दूसरे दिन रमन अग्रवाल बतौर मुख्य मेहमान शामिल हुए। इस दौरान प्रधान हीरा अरोड़ा ने मिशन की गतिविधियो पर रोशनी डाली। केके शर्मा ने कौंसलिंग करते हुए कहा कि प्रत्येक महिला स्वावलंबी बनाने प्रोगरैस की जाएगी और मिशन के कार्यक्रम की ज्यादा से ज्यादा महिलाएं अपनी आत्मनिर्भर हो सकेगी। मुख्यातिथि केशव बहल ने कहा कि जिस तरह से चिन्मय मिशन जरुरतमंद लोगों की सेवा कर रही है, वैसे ही सभी लोगों को जरुरतमंदों की मदद के लिए आगे आना चाहिए।

Written By
The Punjab Wire