CORONA ਗੁਰਦਾਸਪੁਰ

जिला गुरदासपुर में छह अन्य संक्रमित मरीजों की मौत, मरने वालों का आंकड़ा पहुंचा 92, कुल 68 मरीज पाए गए संक्रमित

जिला गुरदासपुर में छह अन्य संक्रमित मरीजों की मौत, मरने वालों का आंकड़ा पहुंचा 92, कुल 68 मरीज पाए गए संक्रमित
  • PublishedSeptember 14, 2020

गुरदासपुर, 14 सितंबर (मनन सैनी)। जिला गुरदासपुर में सोमवार को छह अन्य मरीजों की मौत हो गई, जबकि कुल 68 नए संक्रमित मरीज पॉजिटिव पाए गए है। वहीं 11 लोग ठीक भी हुए है। जिले में कोरोना संक्रमित मरने वालों की संख्या 92 हो गई है।  

मरने वालों में कोटली ढढवाल घुमान में 39 साल का पुरुष, कोट​ली सूरत मल्ही (ध्यानपुर) का 48 साल का पुरुष, उमरपुरा बटाला की 60 साल की महिला, धारीवाल का एक युवक, गुरदासपर शहर का एक 62 वर्षीय पुरुष तथा गुरु नानक नगर बटाला का एक 35 वर्षीय पुरुष शामिल है। 

जिले में अब तक 93978 लोगों के कोरोना सैंपल लिए गए हैं। जिनमें से 89433 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। जबकि 4161 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। वहीं 91 लोगों की कोरोना की मौत हो गई है। जबकि 2672 लोगों ने कोरोना को मात दी है। जिले में अब 1450 कोरोना मरीज एक्टिव हैं। उन्होंने बताया कि सोमवार को पांच लोगों की कोरोना से मौत हो गई है। जबकि 68 की रिपोर्ट कोरोना पाजिटिव पाई गई है। वहीं 11 लोग स्वास्थ हुए हैं।

Written By
The Punjab Wire