PUNJAB FLOODS ਗੁਰਦਾਸਪੁਰ

अच्छी खबर, मंगलवार को 423 संदिग्धों के सैंपल पाए गए नैगेटिव दो मरीज बाहरी जिले में पाॅजिटिव, कुल संख्या 304

अच्छी खबर, मंगलवार को 423 संदिग्धों के सैंपल पाए गए नैगेटिव  दो मरीज बाहरी जिले में पाॅजिटिव, कुल संख्या 304
  • PublishedJuly 14, 2020

गुरदासपुर, 14 जुलाई (मनन सैनी)। जिला गुरदासपुर में मंगलवार को 423 संदिग्धों के सैंपल नैगेटिव पाए गए है तथा खबर लिखे जाने तक कोई मरीज पाॅजिटिव नही निकला था। हालाकि देर रात दो मरीज संक्रमित पाए गए, जिसके चलते जिले में कुल मरीजों की संख्या 304 हो गई है। गौर रहे कि उक्त 423 सैंपल में कई सैंपल काॅटेक्ट केस के थे।जिले में एक्टिव मरीजों की संख्या अब 37 हो गई है। 

देर रात पाए गए संक्रमितों में एक मरीज दीनानगर के गांव झंगी का व्यक्ति था जिसकी उम्र 57 साल की है। उक्त मरीज का टैस्ट पठानकोट में हुआ था। उक्त मरीज टीबी का मरीज था जिसे अब अमृतसर रैफर किया गया है। जबकि दूसरा मरीज पुलिस कर्मचारी है तथा कलानौर का रहने वाला है। जिसका टैस्ट जालंधर में हुआ था। उक्त मरीज धारीवाल सैंटर में आईसोलेट किया गया है।

गौर रहे कि जिले में कुल 246 संक्रमित पाए गए है। जबकि 56 केस बाहरी जिलों में सामने आए है जो जिले के थे। जबकि दो केस ट्रू्ॅनाट मशीन के जरिए पाॅजिटिव पाए गए है। जिले में अब तक कुल 20441 सैंपल लिए गए है, जिसमें से 20195 सैंपल नैगेटिव पाए गए है।

Written By
The Punjab Wire