Close

Recent Posts

ਗੁਰਦਾਸਪੁਰ

सराहनीय सेवाओं के लिए राज्यपाल बदनौर ने कुंवर विक्की को किया स्टेट अवार्ड से सम्मानित

सराहनीय सेवाओं के लिए राज्यपाल बदनौर ने कुंवर विक्की को किया स्टेट अवार्ड से सम्मानित
  • PublishedJanuary 27, 2020

पिछले 24 वर्षों से लड़ रहे शहीद परिवारों के अधिकारों की लड़ाई

गुरदासपुर, 27 जनवरी ।  राष्ट्र की बलिवेदी पर प्राणों की आहुति देने वाले जांबाज सैनिकों की शहादत को शाश्वत रखने में जुटी पंजाब की एकमात्र गैर राजनीतिक संस्था शहीद सैनिक परिवार सुरक्षा परिषद के महासचिव कुंवर रविंदर सिंह विक्की जो पिछले 24 वर्षों से शहीद परिवारों के मान-सम्मान की बहाली हेतु उनके अधिकारों की लड़ाई लड़ रहे हैं। उनकी सराहनीय सेवाओं को देखते हुए गुरदासपुर में आयोजित राष्ट्र के 71वें राज्य स्तरीय गणतंत्र दिवस पर राज्यपाल वीपी सिंह बदनौर ने प्रशस्त्रि पत्र भेंटकर उन्हें स्टेट अवार्ड से सम्मानित किया। कुंवर रविंदर विक्की जहां शहीदों की याद में जगह-जगह श्रद्धांजलि समारोह आयोजित कर युवा पीढ़ी में देशभक्ति की अलख जगा रहे हंै। वहीं शहीद परिवारों के अधिकारों के लिए हमेशा संघर्षरत रहते हुए उन्हें फिर से अपने पैरों पर खड़ा कर जीने का मकसद प्रदान कर रहे हैं। 

शहीद परिवारों को समर्पित है यह अवार्ड, अंतिम सांस तक लड़ता रहूंगा इनके अधिकारों की लड़ाई-कुंवर विक्की

कुंवर रविंदर विक्की ने कहा कि उन्हें मिला यह स्टेट अवार्ड शहीद परिवारों को समर्पित है। उन्होंने कहा कि यह मेरा नहीं बल्कि शहीदों व उनके परिवारों का सम्मान है तथा आखिरी सांस तक वह इनके अधिकारों की लड़ाई लड़ते हुए इन परिवारों के मान-सम्मान को हमेशा बहाल रखेंगे। इस मौके पर जिलाधीश विपुल उज्जवल, पंजाब सरकार के मुख्य सचिव कर्ण अवतार सिंह,डीजीपी दिनकर गुप्ता, विधायक बरिंदरमीत सिंह पाहड़ा, कादियां के विधायक फतेहजंग सिंह बाजवा, विधायक बलविंदर ंिसह लाडी, एडीजीपी इकबालप्रीत सिंह सहोता, सुबार्डीनेट सर्विस सलेक्शन बोर्ड पंजाब के चेयरमैन रमन बहल, आईजी सुरेंद्र सिंह परमार, एसएसपी स्वर्णदीप सिंह, एडीसी तेजिंदरपाल सिंह, सहायक कमिश्नर रमन कोछड़, एसडीएम सकत्तर सिंह बल्ल आदि उपस्थित थे। 

Written By
The Punjab Wire