Close

Recent Posts

PUNJAB FLOODS ਗੁਰਦਾਸਪੁਰ

पचास फीसदी से अधिक सवारियां बैठाने पर 5 बसों के कटे चालान,एक इंपाउंड

पचास फीसदी से अधिक सवारियां बैठाने पर 5 बसों के कटे चालान,एक इंपाउंड
  • PublishedApril 26, 2021

गुरदासपुर,26 अप्रैल (मनन सैनी)। बैठक करने एवं चेतावनी देने के बाद भी ट्रांसपोर्टरों द्वारा बसों में 50 फ़ीसदी से अधिक बसों में सवारियां भरने के चलते सोमवार को आरटीए बलदेव सिंह रंधावा की ओर से नियमों का उल्लंघन करने वाली बसों को रोककर शिकंजा कसा गया। इस दौरान पांच बसों के चालान काटे गए और एक बस को इंपाउंड कर दिया गया।

आरटीए बलदेव सिंह रंधावा ने बताया कि जिले में कोरोना संक्रमण तेज गति से फैलता जा रहा है। इसकी रोकथाम के लिए राज्य सरकार और जिला प्रशासन की ओर से गाइडलाइन जारी की गई है। इसमें बसों में 50 फ़ीसदी तक सवारियां बैठाने के निर्देश हैं। बावजूद ट्रांसपोर्टर बसों में भारी संख्या में यात्रियों को बैठाकर नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं। हालांकि गत शनिवार को ट्रांसपोर्टरों के साथ एक विशेष बैठक कर उन्हें नियमों का पालन करने की हिदायत की गई थी। बैठक के दौरान ट्रांसपोर्टरों को उल्लंघन करने के विरुद्ध सख्त कार्यवाही करने की चेतावनी दी गई। इसके बावजूद ट्रांसपोर्टरों द्वारा बसों में अधिक सवारियां बैठाकर नियमों का उल्लंघन किया गया। इसके चलते उनकी ओर से गुरदासपुर के जहाज चौक में विशेष नाका लगाकर निर्धारित से अधिक सवारियां बैठाकर ले जा रही बसों को रोककर चेकिंग कर 5 बसों के उल्लंघन करने पर चालान काटे गए। जबकि एक बस को इंपाउंड कर दिया गया। उन्होंने बताया कि यह कार्यवाही आगे भी निरंतर जारी रहेगी। राज्य सरकार और जिला प्रशासन के सख्त हिदायत है कि जो लोग नियमों को नहीं मान रहे, उनके विरुद्ध कड़ा संज्ञान लिया जाए। जिसके चलते ऐसे लोगों पर लगातार शिकंजा कसा जाएगा।

Written By
The Punjab Wire