Close

Recent Posts

CORONA ਗੁਰਦਾਸਪੁਰ ਪੰਜਾਬ

जिले में पांच अन्य लोगों की मौत, 191 पाए गए संक्रमित, जिले में 2.27 लाख लोग लगवा चुके हैं कोरोना वैक्सीन का टीका

जिले में पांच अन्य लोगों की मौत, 191 पाए गए संक्रमित, जिले में 2.27 लाख लोग लगवा चुके हैं कोरोना वैक्सीन का टीका
  • PublishedApril 19, 2021

गुरदासपुर, 19 अप्रैल (मनन सैनी)। जिला गुरदासपुर में कोरोना से पांच और लोगों की मौत हो गई है। जबकि 191 लोग नए कोरोना पाजिटिव मिले हैं। हालांकि 131 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं। उधर कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 430 पर पहुंच गया है। जिले में अब 1209 कोरोना के एक्टिव केस हो गए हैं। सिविल सर्जन डा. हरभजन ने बताया कि जिले में अब तक 501394 लोगों के कोरोना सैंपल लिए जा चुके हैं। इनमें से 484794 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव मिली है। जबकि 13404 लोग कोरोना पाजिटिव पाए जा चुके हैं। वहीं 430 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है। हालांकि 11765 लोग कोरोना से ठीक भी हो चुके हैं।

वहीं विभाग की ओर से कोरोना की रोकथाम के लिए जिले में चलाई गई टीकाकर्ण की मुहिंम का काम तेजी से चल  रहा है तथा जिले में अब तक कुल 2.27 लाख लोगों को वैक्सीन की डोज दी जा चुकी है। यह जानकारी जिला टीकाकर्ण अधिकारी डॉ अरविंद मनचंदा की ओर से दी गई। जिसमें उन्होने बताया कि 2 लाख 27 हजार 179 लोग कोरोना वैक्सीन को डोज लग चुकी है। इनमें दो लाख 13 हजार 272 लोगों ने पहली व 13 हजार 907 लोग दूसरी डोज ले चुके हैं। 45 से 60 साल की आयु वाले 1 लाख 03 हजार 215 व 60 साल से अधिक वाले 87 हजार 834 लोगों ने कोरोना वैक्सीन की डोज ली है। 

Written By
The Punjab Wire