PUNJAB FLOODS ਗੁਰਦਾਸਪੁਰ

जिला गुरदासपुर में कोरोना संक्रमित मरने वालों का आंकड़ा पहुंचा 211, 14 नए मरीज पाए गए संक्रमित

जिला गुरदासपुर में कोरोना संक्रमित मरने वालों का आंकड़ा पहुंचा 211, 14 नए मरीज पाए गए संक्रमित
  • PublishedNovember 23, 2020

गुरदासपुर, 23 नवंबर। जिले में कोरोना से एक और व्यक्ति की मौत हो गई है। इसके साथ ही कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 211 हो गया है। वहीं 14 नए लोगों की रिपोर्ट कोरोना पाजिटिव मिली है। हालांकि राहत की खबर है कि 38 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं।
सिविल सर्जन डा. वरिंदर जगत ने बताया कि जिले में अब तक 198288 लोगों के कोरोना सैंपल लिए गए हैं। इनमें से 190887 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव पाई गई है। जबकि 7271 लोग कोरोना पाजिटिव मिले थे। इनमें से 6909 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं। जबकि 211 लोगों की कोरोना से मौत हो गई है। जिले में अब 105 कोरोना के एक्टिव केस रह गए हैं। उन्होंने कहा कि अभी नियमों का पालन करना चाहिए। लोग नियमों की उल्लंघना कर रहे हैं। जो आने वाले दिनों में मुसीबत बन सकती है।

Written By
The Punjab Wire