Close

Recent Posts

PUNJAB FLOODS ਗੁਰਦਾਸਪੁਰ

बुरी खबर- जिले में कोरोना वायरस संक्रमित मृतकों का आकंड़ा हुआ 100, एक अन्य महिला मरीज की हुई मौत, 148 लोग पाए गए पाॅजिटिव

बुरी खबर- जिले में कोरोना वायरस संक्रमित मृतकों का आकंड़ा हुआ 100, एक अन्य महिला मरीज की हुई मौत, 148 लोग पाए गए पाॅजिटिव
  • PublishedSeptember 16, 2020

गुरदासपुर, 16 सिंतबर (मनन सैनी)। जिला गुरदासपुर में कोरोना वायरस संक्रमित मृतकों का आंकड़ा 100 पर पहुंच गया है। बुधवार को कोरोना संक्रमित एक और व्यक्ति की मौत हो गई है।। वहीं जिले में बुधवार को सेहत विभाग के तीन सेहत कर्मियों समेत 148 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। जबकि 190 लोग स्वास्थ हुए हैं। 1470 कोरोना के केस एक्टिव रह गए हैं। जिले में बुधवार को 994 लोगों के कोरोना सैंपल लिए गए हैं।

मृतका फतेहगढ़ चूडिया के गांव छिछरेवाल की रहने वाली थी जिसकी उम्र 40 साल थी। महिला हायपरटैंशन की मरीज थी। वहीं कलानौर के सरकारी अस्पताल में तैनात लैब टेक्नीशियन,फार्मासिस्ट व टीबी रोग की जांच करने वाले एसटीएस कर्मचारी समेत 148 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई है। इससे पहले भी इसी अस्पताल के पांच कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाए जा चुके हैं,जो अब स्वास्थ हो चुके हैं। जिले में अब तक 96255 लोगों के कोरोना सैंपल लिए गए हैं। जिनमें से 91032 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। वहीं 100 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है। जबकि 4508 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। जिनमें से 3002 लोग स्वास्थ हो चुके हैं।

Written By
The Punjab Wire