ਕ੍ਰਾਇਮ ਗੁਰਦਾਸਪੁਰ

सरार्फ की दुकान पर सोने के भारी सामान को हलके में बदल कुवैत फरार हुआ करिंदा, मामला दर्ज

सरार्फ की दुकान पर सोने के भारी सामान को हलके में बदल कुवैत फरार हुआ करिंदा, मामला दर्ज
  • PublishedSeptember 3, 2020

गुरदासपुर, 3 सितंबर (मनन सैनी)।  मेन बाजार गुरदासपुर में स्थित एक सरार्फ की दुकान पर सोने का भारी सामान बदल कर हलका सामने रख कर चोरी करने तथा मालिक के साथ धोखाधड़ी कर खुद करिंदा विदेश चला गया।  इस संबंधी थाना सिटी गुरदासपुर की पुलिस ने जांच के उपरांत मालिक के ब्यानों पर करिंदे पर मामला दर्ज किया गया है। 

तरसेम राज निवासी राम शरणम कालौनी गुरदासपुर ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसकी मेन बाजार में गणपति ज्यूलर की दुकान है। उनकी दुकान पर पिछले 15 वर्षों से अशोक कुमार पुत्र जोगिंदर सिंह निावसी बहरामपुर रोड गुरदासपुर काम करता आ रहा था। मगर महीनों पहले आरोपी ने उनकी दुकान से अधिक वजन वाली सोने की चैन को चोरी करके उसकी जगह पर कम वजन वाली सोने की चैन को रख दिया। इसके उपरांत अब वो वर्क परमिट लेकर विदेश कुवैत चला गया है। जिसने ऐसा करके उसके साथ धोखाधड़ी की है।  

वहीं थाना प्रभारी जबरजीत सिंह ने बताया​ कि डीएसपी सिटी की ओर से की गई जांच के उपरांत अशोक कुमार के खिलाफ चोरी तथा धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया गया है।

Written By
The Punjab Wire