Close

Recent Posts

ਕ੍ਰਾਇਮ ਗੁਰਦਾਸਪੁਰ

धोखाधड़ी के मामले में अमेरिका निवासी बाप बेटे पर मामला दर्ज

धोखाधड़ी के मामले में अमेरिका निवासी बाप बेटे पर मामला दर्ज
  • PublishedAugust 31, 2020

पहली पत्नी की मौत के बाद दूसरी पत्नी को पहली पत्नी  के पासपोर्ट पर ले गया अमेरिका

जिंदा दूसरी पत्नी का नकली डैथ सर्टीफिकेट बना कर जादजाद हड़प

गुरदासपुर, 31 अगस्त। पहली पत्नी के देहांत के बाद किसी दूसरी महिला से विवाह करवा उसे पहली पत्नी के नाम से अमरीका ले जाने तथा बाद मे वहां दूसरी पत्नी की जयदाद मे हिस्सेदारी हड़पने वाले व्यक्ति तथा उसके बेटे के विरूद्व एन.आर.आई.पुलिस स्टेशन गुरदासपुर द्वारा आरोपी बाप बेटे के विरूद्व केस दर्ज किया है। आरोपी अमरीका मे रहते होने के कारण अभी आरोपियों की गिरफ्तारी नही हो सकी है।

                  इस केस की जांच कर रहे एन.आर.आई.पुलिस स्टेशन मे तैनात सहायक सब इन्सपैक्टर दारा सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि एक आरोपी अजमेर सिंह पुत्र सुलखन सिंह निवासी काहलवां जो इस अमरीका मे रहते थे की पत्नी रूपिन्द्रजीत कौर का निधन 7 जनवरी 1993 मे हो गया। उस समय आरोपी का एक बेटा भी था जिसका नाम यादविन्द्र सिंह था। पंरतु बाद मे आरोपी ने दोबारा एक अन्य महिला व शिकायतकर्ता अमनदीप कौर पुत्र जसबीर सिंह निवासी कादियां से विवाह करवा लिया तथा उसे अपनी पहली पत्नी रूपिन्द्रजीत कौर के पास र्पोट मे हेराफेरी कर अमरीका ले गया। वहां अमनदीप कौर के पैसों से हिस्सेदारी कर अपना काम काज शुरू कर लिया। 

                       पुलिस अधिकारी ने बताया कि बाद मे अजमेर सिंह,अमनदीप कौर तथा उसका बेटा भारत आए तथा अजमेज सिंह ने 15-3-1998 मे काहलवां मे ही अपनी पहली पत्नी रूपिन्द्रजीत कौर की मौत होने संबंधी पुलिस से मिली भुगत कर रूपिन्द्रजीत कौर का जाली मौत का सर्टीफीकेट तैयार कर लिया।  उसके बाद दोनो बाप बेटा अमरीका चले गए तथा जाली बने मौत के सर्टीफीकेट के आधार अजमेर सिंह तथा उसके बेटे यादविन्द्र सिंह ने अमनदीप कौर के कारोबार मे लगे पैसे हड़पने के लिए सारी जयदाद अपने नाम करवा ली तथा अमनदीप कौर को पहचानने से इंकार किया। 

अमनदीप की शिकायत की जांच सब इन्सपैक्टर प्रभदियाल द्वारा की गई तथा जांच मे पाया कि अजमेर ​सिंह तथा उसके बेटे ने अमनदीप के साथ धोखा किया है तथा अजमेर सिंह की पत्नी रूपिन्द्रजीत कौर जिसकी मौत 7 जनवरी 1993 को हुई थी उसकी मौत 15 मार्च 1998 को दिखा कर जाली रूपिन्द्रजीत कौर का मौत का सर्टीफीकेट बनाया तथा उसका अमरीका मे दुर्रप्रयोग किया।

Written By
The Punjab Wire