CORONA ਗੁਰਦਾਸਪੁਰ

जिले में बढ़ेगा टैस्टिंग का ग्राफ, 3 हजार लोगों के प्रतिदिन हो सकते है टैस्ट, मंगलवार को में कुल 97 मरीज पाए गए सक्रमित एक मरीज की हुई मौत

जिले में बढ़ेगा टैस्टिंग का ग्राफ, 3 हजार लोगों के प्रतिदिन हो सकते है टैस्ट, मंगलवार को में कुल 97 मरीज पाए गए सक्रमित एक मरीज की हुई मौत
  • PublishedAugust 25, 2020

गुरदासपुर, 25 अगस्त (मनन सैनी)। जिला गुरदासपुर में  फैले कोरोना वायरस संक्रमण को देखते हुए जिला प्रशासन में टैस्टिंग क्षमता 3 हजार सैंपल प्रतिदिन की जा सकती है। वहीं संपर्क में आए लोगों के टैस्ट न करवाने पर उन पर सख्त एक्शन लिया जा सकता है। जिसके लिए प्रशासन पूरी तरह कमर कस रहा है। परन्तु वहीं दूसरी ओर टैस्टिंग करने वाली टीम एवं अस्पातलों में तैनात कर्मचारी पाॅजिटिव निकलने से तथा लोगो की ओर से टैस्ट न करवाने के चलते दुकानें तथा घरों को ताले लगाने संबंधी रवईया प्रशासन के लिए चुनैती बना हुआ है। जिसे लेकर जिला प्रशासन अब सख्ती का रुख अख्तियार कर सकता है।

वहीं दूसरी ओर स्वस्थ्य विभाग के कर्मचारियों पर लगातार काम का ओवर लोड़ बढ़ता जा रहा है जिस संबंधी प्रशासन को कोई विकल्प तलाशना होगा। ओवरलोडिंग की मार झेल रहे कर्मचारियों का कहना है कि स्वस्थ्य विभाग को इस बाबत कुछ ठोस कदम उठाए जाने चाहिए तथा उनके साथ कई दूसरे कर्माचारी लगाए जाए।  

वहीं मंगलवार को कुल 97 मरीज कोरोना संक्रमित पाए गए तथा घुमान  निवासी एक महिला की मौत हो गई जो जीएससी अमृतसर में भर्ती थी तथा गंभीर बिमारियों से ग्रस्त थी। रिपोर्ट में 22 अगस्त को भेजे गई सैंपलों में 32 मरीज संक्रमित पाए गए, जबकि 23 अगस्त को 22 मरीज संक्रमित पाए गए। 27 मरीज एंटीजन टैस्ट के जरिए संक्रमित पाए गए तथा 15 लोगो बाहरी जिले में संक्रमित पाए गए जबकि 1 व्यक्ति ट्रूॅनाट मशीन के जरिए संक्रमित पाया गया है जबकि कुल संख्या 1835 पाई गई है। जिसमें से 1264 मरीज ठीक हो चुके है। 472 संक्रमित मरीजों को घर पर आईसोलेट किया गया है। जबिक 56 विभिन्न अस्पतालों में लेवल 1 फैसिलिटी में दाखिल है।

 कहां कहां पाए गए मरीज, 
गीता भवन रोड़ पर दो केस, गांव मीरपुर, बहरामपुर के 3 केस, रायपुर बहरामपुर, गांव मम्मन, नारायण वाली, काहवूान, डेरा बाबा नानक, खैहरा सुलतान, धर्मकोट (डेरा बाबा नानक), धारीवाल के 2, राजीव कोलनी धारीवाल के 4 केस, जीवनवाल बब्बरी, धर्मपुरा मोहल्ला कादियां, भोमान, भोहजा के 3, फतेहगढ़ चूडियां के विभिन्न वाडों के 20 केस, बसराई के 2 केस, छोटेपुर, बब्बेहाली, कलानौर के 2 केस, हरनाम नगर (बटाला), मल्ली मार्किट बटाला के 2 केस, जगतपुर, भगताना, पुराना संतसंग घर गुरदासपुर के समीप, बटाला के 2, कीडी अफगाना, मान नगर (डेरा बाबा नानक), जाखिया भटोयां, डल्ला बलीम, प्रताप नगर कादियां, रंगड़ सिघी (गुरदासपुर), चीमी खुंडी (बटाला), आदर्श नगर (गुरदासपुर), छीछरां एवं भंडारी गेट बटाला के केस शामिल है। 

Written By
The Punjab Wire