गुरदासपुर। रविवार देर रात नौ बजे कफ्र्यू के दौरान शहर के विभिन्न चौकों में नाकाबंदी करके नियमों की उल्लंघना कर रात के समय अवारा घूमने वाले लोगों के चालान काटे गए। वहीं इस दौरान एसपी हेडक्वार्टर नवजोत सिंह द्वारा रात के समय सभी नाकों की क्रास चेकिंग की गई और नाके में तैनात पुलिस मुलाजिमों को सख्त हिदायत की कि यदि कोई बिना वजह घूमता दिखाई देता है तो उसके खिलाफ कड़ा एक्शन लिया जाए।
एसपी हेडक्वार्टर नवजोत सिंह ने बताया कि पुलिस टीम द्वारा रविवार रात नौ बजे कफ्र्यू के चलते नाकाबंदी करवाई गई। रात के समय घूमने वाले 57 लोगों के चालान काटे गए हैं। वहीं सात लोगों के खिलाफ उल्लंघना करने पर धारा 188 के तहत मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि हनुमान चौक में वे खुद काफी समय नाके पर तैनात रहा। इस दौरान उन्होंने बिना वजह घूमने वाले लोगों पर सख्ती दिखाई और उन्हें चेतावनी दी कि अगर वे बाझ नहीं आए तो उनके खिलाफ कड़ा संज्ञान लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि महामारी से बचने के लिए सभी लोगों को जागरुक होने की जरुरत है। नादानी सभी पर भारी पड़ रही है। इसलिए सभी लोग अपनी जिम्मेदारी क ो समझें।