CORONA ਗੁਰਦਾਸਪੁਰ

नगर सुधार ट्रस्ट कालौनी में चलाई सफाई मुहिम,इंप्रुवमेंट ट्रस्ट के चेयरमैन रंजू शर्मा ने किया मुहिम का आगाज

नगर सुधार ट्रस्ट कालौनी में चलाई सफाई मुहिम,इंप्रुवमेंट ट्रस्ट के चेयरमैन रंजू शर्मा ने किया मुहिम का आगाज
  • PublishedAugust 23, 2020

गुरदासपुर। बटाला रोड पर स्थित नगर सुधार ट्रस्ट कालौनी में उगी जड़ी बूटी को साफ करने के लिए इंप्रुवमेंट ट्रस्ट के चेयरमैन रंजन शर्मा ने नगर कौंसिल गुरदासपुर के सहयोग से सफाई मुहिम का आगाज किया।

जानकारी देते हुए नगर सुधार ट्रस्ट कालौनी के वेलफेयर सोसायटी के प्रैस सचिव अमरजीत शास्त्री ने बताया कि उक्त कालौनी के पार्कों व सड़क किनारो पर उगी जड़ी बूटी बच्चों के खेलने और कालौनी वासियों के लिए सैर करने के लिए बाधा डाल रहे थे। इनमें जहरीले जानवरों के पीछे होने का भी भय बना हुआ था। जिसको देखते हुए चेयरैमन रंजू शर्मा ने नगर कौंसिल के सहयोग से जड़ी बूटी को साफ करवाया।

इस दौरान सोसायटी के प्रधान जगजीत सिंह, एडवोकेट गुरदेव सिंह सोहल, अशोक कुमार, एडवोकेट कश्मीर सिंह, लखबीर सिंह हुंदल, अश्वनी कुमार, मनमोहन सिंह, सुरिंदर सिंह व नवदीप सिंह गोल्डी ने चेयरमैन द्वारा कालौनी में करवाए गए कार्यों की सराहना करतेहुए कहा कि कालौनी के विकास के लिए एलडी लाइटें लगाने से रात के समय सैर करने वालों को कोई परेशानी नहीं हो रही है।

Written By
The Punjab Wire