गुरदासपुर, 21 अगस्त (मनन सैनी)। जिले के कुल 104 मरीज कोरोना संक्रमित पाए गए है। जिसमें 18 केस गुरुवार देर रात पॉजिटिव पाए गए जबकि 86 मरीज शुक्रवार को संक्रमित पाए गए। वहीं फतेहगढ़ चूड़िया की एक 50 साल की महिला की मौत हो गई। जिले में कुल मरीजों की संख्या 1389 हो गई है। जिसमें कुल 965 मरीज ठीक हुए है। जबकि 254 मरीजों को होम आईसोलेट किया गया है। जिले में एक्टिव केसों की संख्या 329 है। जबकि कोरोना वायरस संक्रमितो मृतकों की संख्या 36 हो गई है।
अस्पतालों में दाखिल मरीजों की संख्या में सिवल अस्पताल गुरदासपुर में 7, बटाला में 5, धारीवाल में 4,एमएच पठानकोट में 1, बेअंत कालेज में 1, मोहाली में 2, अमृतसर में 13, लुधियाना 4, जालंधर में 4, पीजीआई में 1 पीडित दाखिल है। जबकि 32 पीड़ित शिफ्टिंग अधीन हे। जिले में कुल 36 संक्रमित मरीजों की मौत हो चुकी है।
जिले के कौन से एरिया में पाए गए केस
धर्मपुरा कालोनी (बटाला), बख्शी कालोनी धारीवाल, फतेहगढ़ चूड़िया, काहनूवान रोड़ बटाला ,कश्तीवाल (बटाला), गांव चौधरीवाला (बटाला), बांगोवानी (गुरदासपुर), डेहरी वाल दारोगा, श्री हरगोबिंदपुर, पकोके ममरान (ड़ेरा बाबा नानक), पुराना बाजार (गुरदासपुर), बटाला, गांव झपकरा, हरि दरबार कालोनी (गुरदासपुर), गांव आलोवाल, गांधियां पनियाड, जौड़ा छत्तरा, ग्रीन गार्डन( फतेहगढ़ चूड़िया), भंभोई, रसूलपुर झड़ोली, माड़ी बुच्चियां, झपकरा (दीनानगर), किला देस सिंह, गांधी नगर बटाला, पनियाड़,शिकार माछियां, इस्लामबाद मोहल्ला (गुरदासपुर) के 2 केस, संगलपुरा (गुरदासपुर), कोटली सूरत मल्ली, कोठे पंजाब सिंह, गांव कंग, वडैच, झूल्हा महल (गुरदासपुर), बहरामपुर, कलानौर, बैक साईड एसडी कालेज, गांव तिब्बड़ी के 2 केस, जगतपुर, मल्ही मार्किट बटाला के 3 केस, कोटली रुईया, मान नगर (बटाला), जेल रोड़ गुरदासपुर, दीनानगर, हरपुरा, अहमदाबाद के 4 केस, फत्तेनंगल, गांव पसनावाल के 3 केस तथा 1 केस घुमान का शामिल है।