CORONA ਗੁਰਦਾਸਪੁਰ

शुक्रवार को जिले में कुल 42 मरीज पाए गए पाॅजिटिव, 15 मरीज बाहरी जिलों में संक्रमित , 23 जिले में पाए गए संक्रमित

शुक्रवार को जिले में कुल 42 मरीज पाए गए पाॅजिटिव,  15 मरीज बाहरी जिलों में संक्रमित , 23 जिले में पाए गए संक्रमित
  • PublishedAugust 7, 2020

गुरदासपुर, 7 अगस्त (मनन सैनी)। जिला गुरदासपुर में शुक्रवार को 42 कोरोना संक्रमित मरीज सामने आए है। जिसमें 15 मरीज बाहरी जिले से पाए गए है।  वहीं आठ अन्य  मरीजों ने कोरोना को मात दी है।

जिले में अब तक 40 हजार 640 लोगों की सैपलिंग की गई है। जबकि 38 हजार 918 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। जिले में अब तक 800 लोग कोरोना संक्रमित व 509 लोगों ने कोरोना को मात दी है। जबकि अब तक 24 लोगों की कोरोना पॉजिटिव के कारण मौत हो चुकी है। उन्होने कहा कि कोरोना को मात देने के लिए सरकार व सेहत विभाग की ओर से प्रयास जारी है। जबकि लोगों का भी कर्तव्य बनता है कि वो सरकार की हिदायतों की पालना करें ताकि वह तथा उनका परिवार इस महामारी से बच सके। उधर सीएचसी काहनूवान के अधीन पड़ते एकांतवास केंद्र सेखवां में 27 विदेशी पंजाबी एकांतवास है। आज दुबई से तीन लोग वापिस लौटे है जिन्हें आईसोलेशन केंद्र में रखा गया है।

वहीं शुक्रवार को गुरदासपुर के हरदोछन्नी रोड़, बहरामपुर रोड़, औकांर नगर में दो केस संक्रमित पाए गए है। जबिक गांव घुमान, कोटली सूरत मल्ली,  बेअंत कालेज (बरियार) में चार, दिआलगढ़, हरशिया, धारीवाल, वीला तेजा, मरड़, कादियां, शूगर मिल कीड़ी अफगाना में 2 माडी बूच्चियां, इस्माईल पुर, मगराला (दीनानगर) आर्य नगर (दीनानगर), सोहल, बटाला तथा 3 पंचायत विभाग के कर्मचारी संक्रमित पाए गए है।

Written By
The Punjab Wire