Close

Recent Posts

CORONA ਗੁਰਦਾਸਪੁਰ ਪੰਜਾਬ

बुरी खबर-सिवल अस्पताल में तैनात एक सीनियर लैब टेक्निशियन पाॅजिटिव, लैब को किया गया सील,  ट्रूनाॅट मशीन के जरिए पाया गया पाजिटिव

बुरी खबर-सिवल अस्पताल में तैनात एक सीनियर लैब टेक्निशियन पाॅजिटिव, लैब को किया गया सील,  ट्रूनाॅट मशीन के जरिए पाया गया पाजिटिव
  • PublishedJuly 16, 2020

गुरदासपुर, 16 जुलाई  (मनन सैनी)। गुरदासपुर सिवल अस्पताल में तैनात एक सीनियर लैब टेक्निशियन कोविड- 19 संक्रमित पाया गया है।  उक्त मरीज के सैंपल ट्रूनाॅट मशीन के जरिए लिए गये क्योंकि उनमे कोरोना के लक्षण पाए गये थे। जिसके चलते गुरदासपुर में अब कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 314 हो गयी है।

उक्त मरीज को सिवल अस्पताल में बने आइसोलेशन वार्ड में दाखिल किया गया है। वहीं  स्वस्थ्य विभाग की तरफ से लैब को सैनेटाईज कर सील कर दिया गया है।  उक्त मरीज के संपर्क में आने वाले 18 लोगो के सैपल अमृतसर जांच के लिए भेज दिए गये है। 

वहीं स्वस्थ्य विभाग की और से उनके संपर्क में आने वाले लोगो जिनमें कई डाक्टर भी शामिल है के टैस्ट लिए जा सकते है। जिससे अस्पताल का काम प्रभावित हो सकता है।  गौर रहे कि अस्पताल में होने वाले आप्रेशन, डिलिवरी इत्यादि के वक्त खून के सैपल की जांच की जाती है।

Written By
The Punjab Wire