कुल मरीजों की संख्या हुई 313, कुल 10 संक्रमित मरीजों की हुई मौत
गुरदासपुर, 16 जुलाई (मनन सैनी)। जिला गुरदासपुर में कुल 9 नए मरीज कोविड़-19 संक्रमित पाए गए है। जिसके चलते कुल मरीजों की संख्या 313 हो गई है। वहीं कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 32 हो गई है। जिले से कुल ठीक होने वाली संख्या 271 हो गई है। जबकि कुल 10 संक्रमित मरीजों की मौत हुई है।
संक्रमित पाए जाने वाले मरीज गुरदासनंगल, मिआं मोहल्ला बटाला, साहोवाल (रंजीत बाग), मठोला (बटाला), गांव मान कौर सिंह (गुरदासपुर), काहनूवान, फतेहगढ़ चूडिया तथा गांव सेखवां से है। जबकि संक्रमित मृतका गांव शिकारा (बटाला) से थी।
कोविड़-19 पॉजिटिव मृतक महिला गांव शिकारा (बटाला) से थी। जिसकी उम्र 67 साल की थी। उक्त महिला की हालत पहले से बेहद नाजुक थे तथा स्पलीन ऐब्सिस का शिकार थी। उक्त महिला बुधवार को गुरु रामा दास अस्पताल दाखिल हुई थी जहां वह पॉजिटिव पाई गई। जिसके उपरांत जीएमसी अमृतसर दाखिल किया गया। देर रात महिला की मौत हो गई।
वहीं काहनूवान की एक युवती (27) पारस अस्पताल पंचकुला में संक्रमित पाई गई है। फतेहगढ़ चूड़िया का एक 33 साल का युवक जोकि फोर्टिस अस्पताल में सिक्यूरिटी गार्ड था संक्रमित पाया गया है।उसे लुधियाना फोर्टिस में ही रखा गया है।वहीं सेखवां गांव का एक 26 साल का युवक जोकि साऊदी अरब से वापिस लौटा था संक्रमित पाया गया है।
जबकि अन्य मरीजों में दोरांगला के गुरदास नंगल गांव का एक 47 साल का व्यक्ति, मिआं मोहल्ला बटाला का एक 36 साल का युवक, गांव साहोवाल रंजीत बाग का 51 साल का पुरुष, गांव मठोला (बटाला) के 25 साल का युवक तथा गांव मान कौर सिंह में 50 साल का व्यक्ति संक्रमित पाया गया है।