ਗੁਰਦਾਸਪੁਰ

हादसा-पैर फिसलने से नौजवान नहर में डूबा, मौत

हादसा-पैर फिसलने से नौजवान नहर में डूबा, मौत
  • PublishedJune 22, 2020

वृद्ध गुरप्रीत सिंह ने बचाने का किया प्रयास, लेकिन रहा असफल  

कादियां (गुरदासपुर)। सोमवार बाद दोपहर निकटवर्तीय गांव तत्तला की नहर में गांव रजादा के 30 वर्षीय नवयुवक के नहर में डूब कर मृत्यु हो जाने का मामला सामने आया है। इस सम्बन्ध में जानकारी देते हुये गांव के रजादा के सरपंच पलविन्द्र सिंह तथा उक्त युवक के भाई अमृतपाल सिंह नेे बताया कि उसका भाई सिमरनजीत सिंह नहर में नहाने के लिये गया था जब वह कपड़े तथा चप्पल उत्तार का नहर में नहाने लगा तो उसका पैर फिसल गया तथा वह नहर में डूब गया। करीब खड़े गांव तत्तले के  वृद्ध गुरप्रीत सिंह ने उसे डूबते हुये देखा तो उसने उसके पीछे पानी में छाल लगा दी , चूँकि सिमरजीत सिंह का भार काफी अधिक था जिस कारण गुरप्रीत सिंह भी उसे नहर से बाहर नहीं निकाल पाया।

जिस बाद स्थानीय कुछ लोगों द्वारा उसका ढूँढने का प्रयास किया गया लेकिन कुछ घंटों की तलाश के बाद शाम करीब 5 बजे सिमरनजीत सिंह का शव थिंद धारीवाल की नहर से निकाल लिया गया।  नहर में ढूंढने के लिये प्रयास करने वाले युवकों ने बताया कि पानी का बहाव तेज हो गया था जिसके चलते सिमरनजीत सिंह नहर में डूब गया होगा तथा उनको भी उसके शव को ढूढने में काफी समय लग गया। शव मिलने पर परिजनों द्वारा शव को घर ले आया गया तथा वडाला ग्रन्थीयां की पुलिस को सूचित कर दिया गया था।

Written By
The Punjab Wire