Close

Recent Posts

CORONA ਗੁਰਦਾਸਪੁਰ ਪੰਜਾਬ

जिला गुरदासपुर में चार अन्य मरीज पाए गए कोविड़ पॉजिटिव, एक्टिव मरीजों की संख्या हुई 25

जिला गुरदासपुर में चार अन्य मरीज पाए गए कोविड़ पॉजिटिव, एक्टिव मरीजों की संख्या हुई 25
  • PublishedJune 17, 2020

एक महिला हैल्थ वर्कर, ​निजी बैंक मैनेजर के संपर्क में आने वाले दो, तथा धारीवाल के गोपाल नगर मोहल्ले की महिला आई पॉजिटिव

गुरदासपुर 17 जून (मनन सैनी)। जिला गुरदासपुर में चार अन्य कोविड़-19 संक्रमित मरीज सामने आए है। जिसमें एक हैल्थ वर्कर, दो कंटैक्ट केस तथा एक पठानकोट से लौटी महिला संक्रमित पाई गई है। इस उपरांत गुरदासपुर जिले में कुल कोविड़-19 के एक्टिव केसों की संख्या 25 हो गयी है।

प्राप्त की गई जानकारी के अनुसार महिला हैल्थ वर्कर की उम्र (52) साल है तथा वह गांव कलानौर के गांव खन्नोवाल निवासी है, यह नया केस सामने आया है। वहीं धारीवाल के गोपाल नगर मोहल्ला की महिला जिसकी उम्र  (48) है वह पठानकोट में इलाज करवाने के लिए जाती थी। धारीवाल में ही उक्त महिला का टैस्ट लिया गया था। जिसमें उक्त पॉजिटिव पाई गई है। 

वहीं नौशहरा मज्जा सिंह में स्थित एक​ निजी बैंक के संक्रमित मैनेजर के संपर्क में आने वाले दो अन्य पुरुष वर्कर संक्रमित पाए गए है जोकि तहसील धारीवाल से संबंधित है। एक व्यक्ति की 51 साल है तथा वह गांव आलोवाल का रहने वाला है तथा दूसरा  25 साल का व्यक्ति कोटला चाहल से संबंधित है। 

Written By
The Punjab Wire