ਕ੍ਰਾਇਮ ਗੁਰਦਾਸਪੁਰ

विदेश भेजने के नाम पर साढ़े चार लाख रुपए ठगने के आरोप में दो के खिलाफ मामला दर्ज

विदेश भेजने के नाम पर साढ़े चार लाख रुपए ठगने के आरोप में दो के खिलाफ मामला दर्ज
  • PublishedJune 15, 2020

गुरदासपुर। विदेश भेजने के नाम पर 4.50 लाख रुपये की ठगी करने के आरोप में थाना धारीवाल की पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

पुलिस को दी शिकायत में हरजिंदर कौर पत्नी होशियार सिंह निवासी घुम्मण खुर्द ने बताया कि कुलविंदर सिंह पुत्र जसवंत सिंह वासी शाहबाद थाना सदर बटाला, त्रिलोक सिंह पुत्र दलीप सिंह वासी मसानिया थाना कादियां ने उसके बेटे गगनदीप को विदेश (स्पेन)भेजने का झांसा देकर 4.50 लाख रुपये लंगाह मार्केट धारीवाल में लिए थे। यह पैसे पिछले वर्ष उनसे लिए गए थे। उक्त लोगों ने उसके बेटे को स्पेन भेजने की बजाय रसिया भेज दिया।

इसके बाद उन्होंने दोनों आरोपितों से पैसे वापिस करने की बात कही तो दोनों ने पैसे वापिस करने की बात को स्वीकार कर लिया। लेकिन वे अभी तक उनके पैसे नहीं दे रहे। जिससे हताश होकर उन्होंने पुलिस कंप्लेट की है। जांच अधिकारी डीएसपी कुलविंदर सिंह ने बताया कि पीडि़त के बयानों के आधार पर कुलविंदर सिंह व त्रिलोक सिंह के खिलाफ मामला दर्ज कर तलाश शुरु कर दी है। 

Written By
The Punjab Wire