CORONA ਗੁਰਦਾਸਪੁਰ

जिला गुरदासपुर में फटा कोरोना का बम, जिले में 13 नए मरीज संक्रमित, एक्टिव मरीजों की संख्या हुई 27

जिला गुरदासपुर में फटा कोरोना का बम, जिले में 13 नए मरीज संक्रमित, एक्टिव मरीजों की संख्या हुई 27
  • PublishedJune 10, 2020

गुरदासपुर के कपड़ा व्यापारी का परिजन, बटाला के 9, धारीवाल के 2 तथा एक कम्मोनंगल गांव का एक युवक पाया गया संक्रमित  

गुरदासपुर, 10 जून (मनन सैनी)। जिला गुरदासपुर में बुधवार को कोरोना का बम फटा, जिसमें कुल 13 लोग कोविड़-19 संक्रमित पाए गए है। संक्रमित पाए जाने वाले 13 लोगो में 12 लोग संक्रमित मरीजों के संपर्क में आने वाले लोग थे जबकि एक नया केस लुधियाना मोहल्ला धारीवाल का सामने आया है। 

संक्रमित पाए गए मरीजों में गुरदासपुर के कपड़ा व्यापारी के संपर्क में आने वाला प​रिवारिक सदस्य (15) , बटाला के शुक्रपुरा मोहल्ला निवासी मरीज के संपर्क में आने वाले 9 लोग शामिल है। जिसमें 6 शुक्रपुरा मोहल्ला तथा 3 सुंदरनगर मोहल्ला से संबंधित है। वहीं धारीवाल के लुधियाना मोहल्ला के 2 मरीज सामने आए है। जिसमें एक संक्रमित मरीज जोकि म्यूनिसिपल सफाई कर्मचारी है के संपर्क में आया था तथा एक नया मरीज सामने आया है। वहीं एक 8 साल का बच्चा महिला कम्मोंगल (बटाला)  की महिला मरीज के संपर्क में आने वाला संक्रमित पाया गया है। 

लुधियाना मोहल्ला धारीवाल में संक्रमित पाया जाने वाला एक मरीज नया है। जो 7 जून को मुम्बई से वापिस पंजाब आया था। उक्त मरीज गोल्डन टैंपल ट्रेन के जरिए अमृतसर से अपने घर पहुंचा था।  
गुरदासपुर जिले में अब कुल 27 एक्टिव मरीज है। 

Written By
The Punjab Wire