Close

Recent Posts

ਗੁਰਦਾਸਪੁਰ

शहीदों के बलिदानों से ही रोशन है आजादी की शमां:डी.एस.पी सुखपाल

शहीदों के बलिदानों से ही रोशन है आजादी की शमां:डी.एस.पी सुखपाल
  • PublishedJune 8, 2020

तीसरी बरसी पर नम आंखों से याद किए गए शहीद गुरविन्द्र

गुरदासपुर, 8 जून । जम्मू-कश्मीर के पुंछ सैक्टर में आतंकियों से लड़ते हुए शहादत का जाम पीने वाले बी.एस.एफ की 137वीं बटालियन के हवलदार गुरविन्द्र सिंह का तीसरा श्रद्घांजलि समारोह गांव मानेपुर में सादे ढंग से सोशल डिस्टैंसिंग का पालन करते हुए शहीद सैनिक परिवार सुरक्षा परिषद के महासचिव कुंवर रविन्द्र सिंह विक्की की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। जिसमें डी.एस.पी सुखपाल सिंह बतौर मुख्य मेहमान शामिल हुए। इनके अलावा शहीद की माता सर्वजीत कौर, पिता सतविन्द्र सिंह, भाई रुपिन्द्र सिंह, शहीद सिपाही जतिन्द्र कुमार के पिता राजेश कुमार आदि ने विशेष तौर पर शामिल होकर शहीद को श्रद्घासुमन अर्पित किए। सर्वप्रथम सुखमणी साहिब का भोग डालते हुए रागी जत्थे द्वारा बैरागमयी कीर्तन कर शहीद को नमन किया गया। उसके उपरांत आयोजित श्रद्घांजलि समारोह को संबोधित करते हुए मुख्यातिथि डी.एस.पी सुखपाल सिंह ने कहा कि शहीद हवलदार गुरविन्द्र सिंह जैसे जांबाज सैनिकों के शौर्य व अमिट बलिदानों के सदका ही आज आजादी की शमां रोशन है। इसलिए देश की भावी पीढ़ी को भारत मां के ऐसे वीर सपूतों के आदर्शों को अपने जीवन में ढालते हुए उनके द्वारा दिखाए मार्ग का अनुसरण कर अपने अंदर राष्ट्र पर मर मिटने का जज्बा पैदा करना चाहिए। उन्होंने कहा कि जिला पुलिस इस दुख की घड़ी में शहीद परिवार के साथ खड़ी है तथा वह किसी भी समय अपनी समस्या को लेकर उनसे भेंट कर सकते हंै तथा हम ऐसे परिवारों के मान सम्मान की बहाली हेतु हमेशा बचनवद्घ है।
चार कंधे भी नसीब नहीं होते आंतकियों को:कुंवर विक्की
कुंवर रविन्द्र विक्की ने कहा कि आज हमारा पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान आतंक का पोषक बनकर हमारे देश की एकता व अखंडता को भंग करने का प्रयास कर रहा है, लेकिन उसके नापाक इरादों को हवलदार गुरविन्द्र सिंह जैसे वीर जवान कभी पूरा नहीं होने देंगे। उन्होंने कहा कि आतंकी की उम्र बहुत थोड़ी होती है तथा मरने के बाद उन्हें चार कंधे भी नसीब नहीं होते। इसलिए पाक को यह भलीभांति जानना होगा कि उसके द्वारा प्रायोजित आतंकवाद हिन्दोस्तान को कभी झुका नहीं पायेगा। इस अवसर पर परिषद की ओर से शहीद परिवार को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। सरपंच राजेन्द्र सिंह ने आए मेहमानों का धन्यवाद किया। इस अवसर पर थाना प्रभारी कुलवंत सिंह, ए.एस.आई ओंकार सिंह, विजय कुमार, बाबा मंगल सिंह, बाबा मलकीत सिंह, अजीत सिंह, बलविन्द्र सिंह, बूटा सिंह, राजेन्द्र सिंह साबी, अजय पाल सिंह, गुरदेव सिंह, अभिजीत सिंह आदि उपस्थित थे।

Written By
The Punjab Wire