Close

Recent Posts

PUNJAB FLOODS ਗੁਰਦਾਸਪੁਰ

बुरी खबर-गुरदासपुर के कपड़ा व्यापारी के संपर्क में आने वाले दो पॉजिटिव,बटाला का एक अन्य व्यक्ति भी पाया गया पॉजिटिव

बुरी खबर-गुरदासपुर के कपड़ा व्यापारी के संपर्क में आने वाले दो पॉजिटिव,बटाला का एक अन्य व्यक्ति भी पाया गया पॉजिटिव
  • PublishedJune 5, 2020

जिला गुरदासपुर में एक्टिव मरीजों की संख्या हुई 14

गुरदासपुर 5 जून (मनन सैनी)। शहर के कपड़ा व्यापारी के संपर्क में आने वाले दो अन्य मरीजों सहित बटाला का एक मरीज पॉजिटि​व पाया गया है। जिसके चलते जिला गुरदासपुर में अब एक्टिव संक्रमित मरीजो की संख्या 14 हो गई है। इसकी पुष्टी गुरदासपुर के एसडीएम सक्कतर सिंह बल की ओर से की गई ।

कपड़ा व्यापारी के संपर्क में आने वाले मरीजों में व्यापारी की पत्नी (66) तथा गांव पुराना लित्तर का उनका एक कर्मचारी (55) है।  वहीं  बटाला में रेंडम चेकिंग के दौरान किए गए सैंपल में शुक्रपुरा मोहल्ला का एक 44 साल का व्यक्ति पॉजिटिव पाया गया है। 

एसडीएम बल ने बताया कि कपड़ा व्यापारी के संपर्क में आने वालों के सैंपल लिए जा रहे है। उन्होने बताया कि इस संबंधी दुकानदार के आस पड़ोस में दुकानदारों को भी सैंपलिंग के लिए कहा जाएगा। उन्होने बताया कि प्रशासन की ओर से मरीजों की गहनता से ट्रेसिंग की जा रही है। जिसमें सभी को सहयोग करना चाहिए।

गौर रहे कि शुक्रवार सुबह 424 लोगो की रिपोर्ट आई है तथा अन्य रिपोर्ट आएगी।

Written By
The Punjab Wire