Close

Recent Posts

CORONA ਗੁਰਦਾਸਪੁਰ

विजीलैंस ने 28,000 रुपए की रिश्वत लेते हुये ए.एस.आई रंगे हाथों दबोचा

विजीलैंस ने 28,000 रुपए की रिश्वत लेते हुये ए.एस.आई रंगे हाथों दबोचा
  • PublishedJune 3, 2020

चंडीगढ़,  3 जून:पंजाब विजीलैंस ब्यूरो ने पुलिस थाना पी.ए.यू जि़ला लुधियाना में तैनात ए.एस.आई. गुरजीत सिंह को 28,000 रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों काबू कर लिया।इस सम्बन्धी जानकारी देते हुये विजीलैंस ब्यूरो के प्रवक्ता ने बताया कि उक्त ए.एस.आई को शिकायतकर्ता शमशेर सिंह निवासी गाँव रायपुर माजरी, जि़ला फतेहगढ़ साहिब की शिकायत पर पकड़ा है। शिकायतकर्ता ने विजीलैंस ब्यूरो को अपनी शिकायत में बताया कि उसकी लडक़ी के साथ हुई मारपीट सम्बन्धी पुलिस रिपोर्ट में उसकी मदद करन के बदले उक्त ए.एस.आई द्वारा 70,000 रुपए की माँग की गई है और सौदा 58,000 रुपए में तय हुआ है।

शिकायतकर्ता ने कहा कि उसकी तरफ से 30,000 रुपए पहली किश्त के तौर पर उक्त ए.एस.आई को अदा किये जा चुके हैं।विजीलैंस द्वारा शिकायत की जांच के उपरांत उक्त दोषी ए.एस.आई. को दो सरकारी गवाहों की हाजिऱी में दूसरी किस्त के 28,000 रुपए की रिश्वत लेते हुये मौके पर ही पकड़ लिया गया। उन्होंने बताया कि दोषी के खि़लाफ़ भ्रष्टाचार रोकथाम कानून की विभिन्न धाराओं के अंतर्गत विजीलैंस ब्यूरो के थाना लुधियाना में मुकदमा दर्ज करके अगली कार्यवाही आरंभ कर दी है। 

Written By
The Punjab Wire