गुरदासपुर। रविवार को गुरदासपुर रेलवे स्टेशन से तीसरी विशेष रेलगाड़ी के माध्यम से 1600 प्रवासी मजदूर छत्तीसगढ़ राज्य के लिए रवाना हुए। जिन्हें डिप्टी कमिश्नर गुरदासपुर मोहम्मद इशफाक के नेतृत्व में रवाना किया गया। इस दौरान एडीसी (ज) तेजिंदरपाल सिंह संधू भी मौजूद थे।
डीसी इशफाक ने कहाकि प्रवासी मजदूरों को जिले में रहने के लिए जिला प्रशासन ने उचित प्रबंध किए हुए थे। उन्हें हर आवश्यक सुविधा प्रदान की गई। उन्होंने बताया कि 19 मई को गुरदासपुर स्टेशन से 1195 प्रवासी मजदूरों को उत्तर प्रदेश राज्य व 26 जनवरी को 1600 प्रवासी मजदूरों को बिहार के लिए भेजा जा चुका है। इसके अलावा गुरदासपुर से विशेष बसों के जरिए अमृतसर व होशियारपुर के रेलवे स्टेशनों से चली रेलगाडिय़ों के माध्यम से भी विभिन्न राज्यों को भेजा गया है। पंजाब सरकार प्रवासी मजदूरों का पूरा खर्च कर उनहें वापिस भेजा गया।
डीसी ने आगे बतायाकि प्रवासी मजदूरों को राधा स्वामी सत्संग घर गुरदासपुर व बटाला में पहले एकत्र किया गया था। उसके बाद उनकी रजिस्ट्रेशन व मेडिकल स्क्रीनिंग की गई। उन्हें खाने पीने की वस्तुएं देकर फिजिकल डिस्टेंस को ध्यान में रखते हुए रवाना किया गया।
राधा स्वामी सत्संग घर गुरदासपुर से रवाना हुए छत्तीसगढ़ के निवासी यात्रियों ने कैप्टन अमरिंदर सिंह मुख्य मंत्री पंजाब का धन्यावद करते हुए कहा कि आज जिला प्रशासन द्वरा उन्हें बहुत मान-सम्मान देकर रवाना किया। वह हमेशा इनके आभारी रहेंगे। लाकडाऊन के दौरान उन्हें कोई मुश्किल नहीं आने दी। इस मौके पर एसडीएम गुरदासपुर सकत्तर सिंह बल्ल, एसडीएम दीनानगर रमन कोछड़, सहायक कमिश्नर शिकायतें अमनदीप कौर, डीडीपीओ लखविंदर सिंह, एसपी (डी) हरविंदर सिंह, डीएसपी कुलविंदर कुमार, तहसीलदार मनजीत सिंह, रोबनजीत कौर नायब तहसीलदार, तरसेम लाल आदि उपस्थित थे।