गुरदासपुर। भारत पाकिस्तान सरहदी सीमा के पास स्थित गांव खुदादपुर में पाकिस्तान से आए एक कबूतर को पकड़ा गया है। कबूतर के उपर उर्दू में नाम, एक मोहर तथा एक नंबर लिखा है। इस संबंधी कबूतर को थाना बहरामपुर की पुलिस के हवाले कर दिया गया है तथा पुलिस की ओर से छानबीन की जा रही है।
प्राप्त की गई जानकारी के अनुसार बहरामपुर थाना अधीन पड़ते गांव खुदादपुर के सरपंच संदीप सिंह गुरुवार देर शाम अपनी हवेली में काम कर रहा था। वहां अचानक उसे एक सफेद कबूतर दिखा । जिसे उसकी ओर से पकड़ लिया गया। कबूतर की जांच करने पर उसके पंखों पर लाल रंग की उर्दू की मोहरे तथा काले रंग में अंग्रेजी में मोहर लगी थी। पंखों के उपर ही एक नंबर छपा था। माहिरों की ओर से की गई जांच में पाया गया कि उर्दू में लिखे अक्षरों में हरून ग्याशपुर तथा काले रंग में यहूर एंड संज की मोहर थी। वहीं नंबरों में 923004476890 छपा था।
इस संबंधी थाना प्रभारी परमजीत कुमार कि उक्त कबूतर उड़ता उड़ता कहीं से यहां आ गया। जिसकी प्राथमिक जांच में कुछ खास सामने नही आया है। उन्होने कहा कि उक्त परिंदे को संभाल कर रखा गया है और जांच की जा रही है।