Close

Recent Posts

CORONA ਪੰਜਾਬ ਰਾਜਨੀਤੀ

कैप्टन सरकार की लापरवाही ने पंजाब को एक बार फिर कोरोना की भयानक आग में धकेला : अश्वनी शर्मा

कैप्टन सरकार की लापरवाही ने पंजाब को एक बार फिर कोरोना की भयानक आग में धकेला : अश्वनी शर्मा
  • PublishedApril 28, 2020

नांदेड साहिब से आने वाले श्रद्धालुओं को क्वांरटीन न कर घर भेजे जाने पर कैप्टन दे स्पष्टिकरण

पठानकोट: 28 अप्रैल । प्रदेश भाजपा अध्यक्ष अश्वनी शर्मा ने महाराष्ट्र के नांदेड साहिब से पंजाब आने वाले श्रद्धालुओं को बिना क्वांरटीन किये घर भेजे जाने पर पंजाब स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही पर कड़ा संज्ञान लिया है और कैप्टन अमरिंदर सिंह को इस गंभीर लापरवाही पर जनता को जवाब देने के लिए कहा है। अश्वनी शर्मा ने कैप्टन अमरिंदर सिंह से प्रश्न किया कि जब केंद्र सरकार द्वारा साफ़-साफ़ शब्दों में पंजाब सरकार को राज्य के  बाहर से आने वाले 4000 श्रद्धालुओं में से हर शख्स को क्वांरटीन करने के आदेश पत्र में लिख कर दिए गए थे, तो फिर पंजाब की सीमा में दाखिल हुए नांदेड साहिब के श्रद्धालु मामूली चैकिंग के बाद अपने घरों तक कैसे पहुंचे, जबकि इन सभी को क्वांरटीन करने का आदेश दिया गया था ?

 अश्वनी शर्मा ने कहाकि पंजाब सरकार द्वारा अपने जिलाधीशों को 27 तारिख को पत्र जारी कर आदेश दिया गया की नांदेड साहिब से आने वाले श्रद्धालुओं को क्वांरटीन किया जाए, जबकि 179 लोगों का जत्था 26 तारिख को ही अमृतसर पहुँच गया था और उन्हें  मामूली जांच कर उन्हें घर भेज दिया गया, उन्ही में से अब तक केवल तरनतारन जिले में 8 कोरोना संक्रमित पाए जा चुके हैं I शर्मा ने कहा कि पंजाब की कांग्रेस सरकार व् मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह प्रदेश की जनता को लेकर कितना संजीदा हैं? इससे साफ़ जाहिर होता है ।

  अश्वनी शर्मा ने कहाकि कैप्टन सरकार द्वारा पंजाब राज्य को सबसे पहले लॉक-डाउन करके इसको कामयाब करने का डंका बजाय जा रहा था, लेकिन इसमें नांदेड साहिब से आने वाकले श्रद्धालुओं के मामले को लेकर इतनी बड़ी लापरवाही क्यूँ बरती गई ? जिससे कि आज पूरा पंजाब एक बार फिर से कोरोना के गहरे संकट में आ गया है I शर्मा ने कहाकि कैप्टन सरकार के साथ समूचा देश इस बात से भली-भाँती वाकिफ है कि महारष्ट्र इस वक्त सबसे बड़ा कोरोना का केंद्र बन कर देश में संक्रमितों की गिनती में पहले स्थान पर है और 300 से अधिक लोग अपनी जान गँवा चुके हैं I उस कोरोना प्रभावित राज्य से वापिस आये श्रद्धालुओं की ज्न्दिगी को लेकर इतनी बड़ी लापरवाही क्यूँ बरती गई ? अश्वनी शर्मा ने कहाकि सरकार की इस बड़ी चूक ने पंजाब की जनता को खतरे में डाल दिया है I शर्मा ने कहाकि इस सारे मामले में यह बात निकल कर सामने आती है कि पंजाब का स्वास्थ्य विभाग व् मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह कितना संजीदा हैं ?

Written By
The Punjab Wire