Imp?- भारत आने के चाहवान विदेशों में फंसे लोगो के रिश्तेदार करें सपर्क -डीसी इश्फाक
गुरदासपुर के डिप्टी कमिश्नर मोहम्मद इश्फाक ने जिला गुरदासपुर के निवासियों से अपील की है कि कोरोना वायरस के प्रकोप के चलते अगर उनका कोई रिश्तेदार विदेश में फंसा है तथा वह भारत आना चाहता है तो वह इस संबंधी उनकी ओर से नामजद किए गये नोडल अधिकारी को संपर्क कर सकता है।
इस संबंधी नोडल अफसर हरपिंदर सिंह के मोबाईल नंबर 97791-66566 पर संपर्क किया जा सकता है। इस संबधी विदेश में फंसे व्यक्ति का नाम, उसके पिता का नाम, मोबाईल नंबर, विदेश का पता, पासपोर्ट नंबर तथा व्यक्तियों की गिनती ( परिवार की सूरत मे) तुरंत भेजी जाए।