सोमवार से शुक्रवार दिन में दो बार की जाएगी वीड़ियो काफ्रेंस।
गुरदासपुर। अपनी मुश्किलों के हल के लिए अब जिला गुरदासपुर के निवासी डिप्टी कमिशनर गुरदासपुर से बातचीत कर सकेगें। जिला निवासी दिन में दो बार सुबह 11 से 12 बजे तक तथा शाम को 3 से 4 बजे तक वीड़ियो काफ्रेंस के जरिए डीसी से बात कर सकेगे। यह जानकारी डिप्टी कमिशनर गुरदासपुर मोहम्मद इश्फाक की ओर से दी गई।
डीसी इश्फाक ने बताया कि वीड़ियों काफ्रेंस से जहां लोगो को सरकारी कार्यालयों में आने से राहत मिलेगी, वहीं उनके कार्यालय में आने के लिए समय तथा पैसों की बर्बादी से निजात मिलेगी। उन्होने कहा कि लोगो की मुश्किले घर में बैठे ही हल करने के मकसद से यह विशेश प्रयत्न किया गया है।
डिप्टी कमिशनर ने कहा कि लोग विड़ियो काफ्रेंस के दौरान अपनी किसी मुशकिल संबंधी आवेदन भी कर सकते है। जिसके उपर कारवाई कर उनकी मुश्किल हल की जाएगी।
नागरिक सशक्तिकर्ण के मकसद से शुरु किए गए इस प्रयास के लिए जो लोग डीसी के ध्यान में कोई मुश्किल या अपनी कोई समस्या लाना चाहते है तो वह व्यक्ति सोमवार से शुक्रवार दिन में सुबह 11 बजे से 12 बजे तक तथा शाम 3 से 4 बजे तक नीचे दिए गए लिंक पर बातचीत कर सकता है।