CORONA ਗੁਰਦਾਸਪੁਰ ਪੰਜਾਬ

जिला गुरदासपुर में कोरोना वायरस के 143 संदिग्धों में 110 मरीजों की रिपोर्ट नैगेटिव, 32 की रिपोर्ट पेंडिग

जिला गुरदासपुर में कोरोना वायरस के 143 संदिग्धों में 110 मरीजों की रिपोर्ट नैगेटिव, 32 की रिपोर्ट पेंडिग
  • PublishedApril 19, 2020

बटाला के गांव चैनेवाल में संपर्क में आने वाले 9 लोगो के सैंपल लिए

गुरदासपुर। गुरदासपुर जिले के अंदर कोरोना वायारस के 143 संदिग्ध मरीजों में से 110 मरीजों की रिपोर्ट नैगेटिव पाई गई है। जिसमें से 32 मरीजों की रिपोर्ट पैंडिग है। इसमें से एक भैणी पसवाल मरीज का देहांत हो चुका है। जिसकी रिपोर्ट पाजिटिव थी। 

सिवल सर्जन गुरदासपुर किशन चंद ने जानकारी देते हुए बताया कि गत दिवस लुधियाना के रहने वाले व्यक्ति  जोकि बटाला के गांव चैनेवाल का निवासी है, कोरोना वायरस की बिमारी से पीड़ित है। उसके संपंर्क में आए कुल 9 लोगो के सैंपल लिए गए है जिनकी रिपोर्ट पैंडिग है। उन्होने लोगो को सरकार की ओर से जारी दिशा निर्देशों की पालना करने के लिए कहा। लोग सोशल डिस्टेंस मेनटेंन करें और मास्क पहनने के उपरांत ही अति आवश्यक काम के लिए ही बाहर निकलें। जब तक हम घर पर है सुरक्षित है। 

Written By
The Punjab Wire