कोरोना की चेन को तोडऩे के लिए घरों में रहें-पाहड़ा
गुरदासपुर। विश्व भर के लिए एक बड़ी सिरदर्द बन चुके कोरोना वायरस के चलते पिछले 26 दिन से पंजाब में कफ्र्यू चल रहा है। जिसको देखते हुए हलका गुरदासपुर के विधायक बरिंदरमीत सिंह पाहड़ा की ओर से जत्थेदार करतार सिंह पाहड़ा चेरिटेबल ट्रस्ट के माध्यम से लोगों को घर -घर तक राशन मुहैया करवा रहे हैं। इसी कड़ी में शुक्रवार को गांव जीवनवाल के लिए राशन की किटें भेजी गई।हलका विधायक पाहड़ा ने कहा कि जत्थेदार करतार सिंह पाहड़ा चेरिटेबल ट्रस्ट के माध्यम से लगातार लोगों को घरों में राशन पहुंचाया जा रहा है।ताकि उनके हलके के किसी भी व्यक्ति को कफ्र्यू के दौरान किसी भी तरह की समस्या का सामना न करना पड़े।
उन्होंने बताया कि हलके के तकरीबन सभी गांवों व वार्डों में राशन पहुंचाया जा चुका है। इसके बावजूद जो लोग उनके पास दोबारा से राशन की अपील लेकर पहुंच रहे हैं। उनकी जरुरत के मुताबिक उन्हें राशन दिया जा रहा है। उनकी ट्रस्ट का राशन बांटने का मुख्य उद्देश्य यही है कि लोग कफ्र्यू के दौरान अपने घरों में रहें।ताकि कोरोना की चेन को तोड़ा जा सके। इसी के मद्देनजर लोगों को घर घर तक राशन पहुंचाया जा रहा है।विधायक पाहड़ा ने कहा कि पंजाब सरकार व उनकी ट्रस्ट द्वारा लगातार यह प्रयास किया जा रहा है कि लोगों को कफ्र्यू के दौरान हर तरह की सुविधा मुहैया करवाई जाए।
लेकिन लोगों को भी अपनी जिम्मेदारी को समझते हुए कफ्र्यू की पूरी तरह से पालना करते हुए अपने घरों में रहना चाहिए।ताकि देश को इस भयानक बीमारी से जल्द से जल्द मुक्ति करवाया जा सके। उन्होंने कहा कि जब तक लोग अपनी जिम्मेदारी को समझते हुए घरों से निकलना बंद नहीं करेंगे। सरकार अपने उद्देश्य में सफल नहीं हो सकती। अगर जल्द ही कोरोना की चेन को जल्द ही नहीं तोड़ा गया तो आगामी समय में स्थिति काफी गंभीर हो जाएगी। जिससे लोगों की परेशानियां काफी बढ़ जाएंगी।इसलिए लोगों को परेशानी से बचने के लिए अपनी जिम्मेदारी को समझते हुए अपने घरों में रहना चाहिए।