CORONA ਗੁਰਦਾਸਪੁਰ ਪੰਜਾਬ

अच्छी खबर,जिला गुरदासपुर में एक मरीज को छोड़ सभी 104 मरीजों के सैंपल आए नैगेटिव, 4 अन्यों के सैंपल जांच के लिए भेजे

अच्छी खबर,जिला गुरदासपुर में एक मरीज को छोड़ सभी 104 मरीजों के सैंपल आए नैगेटिव, 4 अन्यों के सैंपल जांच के लिए भेजे
  • PublishedApril 16, 2020

संक्रमित मरीज के संपर्क में आने वाले सभी 57 लोग पाए गए नैगेटिव

गुरदासपुर। जिला गुरदासपुर के लिए अच्छी खबर है कि अभी तक जिले से भेजे गए कुल 105 में से कुल 104 संदिग्धों की रिपोर्ट नैगेटिव आई है। जबिक 1 संक्रिमत मरीज पाया गया था। जिसकी अमृतसर में गुरुवार को मौत हो गई थी। गुरुवार को 4 अन्यों के सैंपल लिए गए है।

इस संबंधी जानकारी देते हुए गुरदासपुर के डिप्टी कमिशनर मोहम्मद इश्फाक ने बताया कि कोविड़-19 संक्रमित पाए गए मरीज के साथ संपर्क में आने वाले कुल 57 लोगो को ट्रेक कर उनके सैंपल भेजे गए थे। जिन सबकी रिपोर्ट नैगेटिव आई है। उन्होने बताया कि जिले में कल तक कुल 105 सैंपल भेजे गए थे। जिसमें से भैणी पसवाल निवासी मरीज की ही रिपोर्ट पाजिटिव आई थी। जबकि अन्य शेष सभी के सैंपल नैगेटिव पाए गए है। उन्होने बताया कि कुल चार सैंपल गुरुवार को भेजे गए है जबकि दो नैगेटिव मरीजों के सैंपल रिसैंपलिंग के लिए भेजे गए है।

इस संबंधी डीसी ने बताया कि मृतक का संस्कार उसके पैतृक गांव भैणी पस्वाल में किया जाएगा। जिसमें उसका परिवार तथा गांव की पंचायत भी शामिल होगी।

Written By
The Punjab Wire