CORONA ਗੁਰਦਾਸਪੁਰ

गुरदासपुर के गांव साधूचक्क के युवक के सैंपल जांच के लिए भेजे

गुरदासपुर के गांव साधूचक्क के युवक के सैंपल जांच के लिए भेजे
  • PublishedMarch 29, 2020

होला मोहल्ला से होकर आया था वापिस, कफ तथा बुखार से पीड़ित था युवक

गुरदासपुर। होला मोहल्ला से वापिस आए गांव साधूचक्क के एक युवक के सैंपल शनिवार देर शाम जांच के लिए भेजे गए है।  जिसके नतीजे मंगलवार तक आएगें। युवक को आईसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया है तथा उसकी हालत स्थिर है।

इस संबंधी जानकारी देते हुए सीनियर मेडिकल अफसर गुरदासपुर डॉ चेतना ने बताया कि गांव साधूचक्क का एक 20 साल का युवक शनिवार को बुखार तथा कफ से पीड़ित तथा सिवल अस्पताल भर्ती हुआ था। उक्त युवक होला मोहल्ला में 11 मार्च को वापिस आया था। उक्त युवक के सैंपल लेकर शनिवार देर शाम भेज दिए गए है। उन्होने बताया कि उक्त युवक को आईसोलेशन वार्ड में दाखिल किया गया है। जहां रविवार को मरीज का बुखार भी ठीक है तथा सिर्फ थोड़ी खांसी है। युवक की रिपोर्ट सोमवार शाम अथवा मंगलवार को आएगी। 

गौर रहे कि उक्त मरीज के साथ ही गुरदासपुर से कुल 22 सैंपल जांच के लिए भेजे गए है। जिसमें से 21 सैंपल नैगेटिव पाए गए है। 

Written By
The Punjab Wire