गुरदासपुर। जिला गुरदासपुर में कोरोना वायरस के बचाव को मुख्य रखते हुए लगाए गए कर्फ्यू के दौरान जिला प्रशासन द्वारा किए गए प्रबंधों का जायजा लेने के लिए कैबिनेट मंत्री अरुणा चौधरी ने डिप्टी कमिश्नर गुरदासपुर कार्यालय में डीसी मोहम्मद इशफाक समेत उच्चाधिकारियों के साथ बैठक की। इसके अलावा उन्होंने कंट्रोल रुम, लोगों की सुविधा के लिए कफ्र्यू पास व अन्य विभिन्न जानकारी प्रदान करने के लिए स्थापित सैल का दौरा किया और प्रबंधों पर संतुष्टि जताई।
कैबिनेट मंत्री अरुणा चौधरी ने बताया कि पंजाब सरकार ने कोरोना के बचाव के लिए उचित प्रबंध किए है। लोगों को जरुरत वाली वस्तुओं की कोई कमीं नहीं आने दी जाएगी। इस मौके पर एसएसपी गुरदासपुर स्वर्णदीप सिंह, एडीसी तेजिंदरपाल सिंह, सिविल सर्जन डा. किशन चंद भी उपस्थित थे।