गुरदासपुर। देश भर में फैले कोरोना से देश वासियों को बचाने के लिए केंद्र व पंजाब सरकार द्वारा लोगों को सुविधाएं व जागरुक करने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगाया जा रहा है। वहीं बीडीपीओ कार्यालय कलानौर से संबंधित एक क्लर्क, एक सीपीओ व दो पंचायत सचिव के खिलाफ सरपंचों से सेनिटाइजर के लिए पैसे वसूलने की शिकायत पर पुलिस थाना कलानौर में मामला दर्ज किया गया है।
जानकारी देते हुए पुलिस थाना कलानौर के प्रभारी अमनदीप सिंह ने बताया कि गांव रसूलपुर के सरपंच धर्मजोत, गांव शाहपुर के सरपंच गुरविंदर सिंह जग्गा व सरपंच सुनील पुंज सन्नी ग्राम पंचायत पकीवां ने शिकायत की थी कि कोरोना के खात्मे के लिए कलानौर ब्लाक से संबंधित क्लर्क प्रेम सिंह, सचिव गुरदियाल सिंह, सचिव गुरदेव सिंह, एसईपीओ सुखविंदर सिंह ने उनसे गांवों में करोना के खात्मे के लिए स्प्रे करने के लिए सेनिटाइजर मुहैया करवने के बदले 500-500 रुपए वसूले गए है। जिस संबंधी उक्त गांवों के सरपंचों के ब्यानों के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है।