Close

Recent Posts

CORONA ਗੁਰਦਾਸਪੁਰ ਪੰਜਾਬ ਮੁੱਖ ਖ਼ਬਰ

जिला गुरदासपुर में कर्फ्यू के दौरान होम डिलिवरी के जरिए मिलेगी दवाएं, पूरे आर्डर पढ़े

जिला गुरदासपुर में कर्फ्यू के दौरान होम डिलिवरी के जरिए मिलेगी दवाएं, पूरे आर्डर पढ़े
  • PublishedMarch 24, 2020

ड्रग इंस्पेक्टर से मिलेगा दवा विक्रेताओं को पास

गुरदासपुर। जिला गुरदासपुर में एमरजैंसी सेवाओं को मुख्य रखते हुए जिला मैजिस्ट्रेट मोहम्मद इश्फाक की ओर से गुरदासपुर तथा बटाला की इंडियन मेडिकल एसोसिएशन तथा प्राईवेट डाक्टर एसोसिएशन सदस्यों जो (पंजाब मेडिकल कौंसिल) की ओर से रिजस्टर्ड है को कर्फ्यू को दौरान स्वस्थ्य सुविधाए जारी रखने की छूट दी गई है। 


डाक्टरों को हिदायत दी गई है कि वह कौशिश करें कि मरीजों को व्हाट्स एप या सोशल मीडिया के जरिए लोगो को दवाएं लिखवाएं। जरुरत पड़ने पर डाक्टर मरीजों को हेल्थ केयर फसिलटी देगे तथा ज्यादा देर अपने पास नही रखेगें। डाक्टरों यह सुनिश्चति करेगें कि तीन से ज्यादा मरीज कहीं एकत्र न हो ताकि भीड़ उत्पन्न न हो। 


इसी तरह कैमिस्ट तथा दवा स्टोर भी लोगो को होम डिलिवरी के जरिए दवाएं बांटेगे। जिसकी डाक्टर की पर्ची व्हाटस एप, सोशल मीडिया या फोन के जरिए वह उपलब्ध करवाएंगे। 
सभी सरकारी दवा स्टोर यह सुनिश्चचित करेगें कि वह एक व्हाटस एप नंबर तथा टेलिफोन नंबर इसके लिए उपलब्ध करवाएंगे। 

Written By
The Punjab Wire